Home IPL हर डेब्यू मैच में अर्दश्तक जड़ने वाले देवदत पडिकल ?

हर डेब्यू मैच में अर्दश्तक जड़ने वाले देवदत पडिकल ?

by Khelbihar.com

दुबई 22 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से मात दी. रॉयल चैलेंजर्स की जीत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा आरसीबी के लिए डेब्यू करने वाले 20 साल के बल्लेबाज देवदत पडिकल की हो रही है. देवदत्त पडिकल ने आरसीबी की पारी का आगाज करते हुए 56 रन की पारी खेली और अपने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

इसके साथ ही देवदत पडिकल आरसीबी के लिए पदार्पण मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले क्रिस गेल ने 2011 में नाबाद 102, अब्राहम डिविलियर्स ने 2011 में नाबाद 54, युवराज सिंह ने 2014 में नाबाद 52 और श्रीवत्स गोस्वामी ने 2008 में 52 रन बनाए थे.

देवदूत ने एरॉन फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. देवदूत को विजय शंकर ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने 42 गेंदों पर 56 रन बनाए जिसमें आठ चौके लागए.

ऐसा पहली बार नहीं है कि देवदूत ने पहली बार पदार्पण में 50 का आंकाड़ा छुआ हो. प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 77 रन बनाए थे. लिस्ट-ए मैच में उन्होंने झारखंड के खिलाफ 58, टी-20 में उत्तराखंड के खिलाफ 53 रन बनाए थे.

Related Articles

error: Content is protected !!