Home IPL जाने क्या है IPL का मिड सीजन ट्रांसफर?कैसे और किस नियम से होगी खिलाड़ियों की टीमों में अदला-बदली?

जाने क्या है IPL का मिड सीजन ट्रांसफर?कैसे और किस नियम से होगी खिलाड़ियों की टीमों में अदला-बदली?

by Khelbihar.com

13 अक्टूबर: आईपीएल के 13वें सीजन का आधा पड़ाव पूरा हो चुका है। अब टूर्नामेंट के इस पड़ाव पर कुछ टीमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईपीएल के नए नियम के मुताबिक सात मैचों के पूरे होने के बाद अब फ्रैंचाइजी आपसी सहमति से इस सत्र के लिए खिलाड़ियों को दूसरे टीमों (मिड सीजन ट्रांसफर) को दे सकती हैं।

बता दें कि मिड सीजन ट्रांसफर के नियम के तहत किसी खिलाड़ी का ट्रांसफर दूसरी टीम में तब ही होगा जब उक्त खिलाड़ी को अब तक खेले गए सात मैचों में दो या उससे कम मैच खेलने को मिले हों। ऐसे ही कैप्ड (भारतीय या विदेशी) और अनकैप्ड खिलाड़ी इस मिड ट्रांसफर में हिस्सा ले सकते हैं।गौरतलब है कि यह नियम पिछले साल ही शुरू किया गया था लेकिन किसी भी टीम ने इसका इस्तेमाल नहीं किया था। तब नियम सिर्फ अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए ही था लेकिन इस सीजन में, बोर्ड ने कुछ नियमों के साथ कैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी यह प्रस्ताव रखा है।

नियम के अनुसार ट्रांसफर के बाद भी खिलाड़ी की टीम पुरानी वाली ही होगी और अगले सत्र में वो फिर से उसी से जुड़ जाएगा। इतना ही नहीं ट्रांसफर होने वाले खिलाड़ी अपनी मुख्य टीम के खिलाफ नहीं खेल सकेगा।ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं, जिन्हें उनकी टीमों द्वारा अभी तक प्लेइंग XI में जगह नहीं दी गई है या दो से कम मैच में मौका मिला है और वे दूसरी टीम से जुड़ सकते हैं।


चेन्नई सुपर किंग्स:
केएम आसिफ, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, मिचेल सेंटनर, मोनू कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड

मुंबई इंडियंस:
आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, मिशेल मैकक्लेनघन, क्रिस लिन, नाथन कोल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, शेरफेन रदरफोर्ड

किंग्स इलेवन पंजाब:
मुजीब-उर-रहमान, मुरुगन अश्विन, दीपक हुड्डा, इशान पोरेल, सिमरन सिंह, तजिंदर सिंह, दर्शन नलखंडे, कृष्णप्पा गौथम, हार्डस विलोजेन, क्रिस गेल, हरप्रीत बराड़, जगदीश सुचित

सनराइजर्स हैदराबाद:
श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, बावनका संदीप, फैबिन एलन, संजय यादव, बासिल थम्पी, बिली स्टानलेक, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम
कोलकाता नाइट राइडर्स:
टॉम बैंटन, निखिल नाइक, अली खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ

राजस्थान रॉयल्स:
वरुण आरोन, ओशेन थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, आकाश सिंह, अनुज रावत, मयंक मारकंडे, मनन वोहरा, शशांक सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
जोश फिलिप, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, एडम जम्पा, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, उमेश यादव

दिल्ली कैपिटल्स:
अजिंक्य रहाणे, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स केरी, आवेश खान, ललित यादव, डैनियल सैम्स, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा

Related Articles

error: Content is protected !!