Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेटInternational ब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर रोनाल्डिन्हो कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए ।

ब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर रोनाल्डिन्हो कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए ।

by Khelbihar.com

26 अक्टूबर: ब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर रोनाल्डिन्हो (Ronaldinho) कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं और अब वह बेलो होरिजोंटे में आइसोलेट हो गए हैं. रोनाल्डिन्हो ने अपने इंस्टाग्राम पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर दी है.

लोग उनके वीडियो पर कमेंट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. रविवार को पोस्ट किए गए इस वीडियो में उन्होंने कहा कि मैंने हाल ही में कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही उन्होंने बताया कि मैं ठीक हूं, कोई लक्षण नहीं हैं.

गोल डॉट काम ने रोनाल्डिन्हो के हवाले से कहा, ” मैं कल से बीएच में हूं. मैं यहां पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आया था. मैंने कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. मैं ठीक हूं. फिलहाल मैं इवेंट में भाग नहीं ले रहा हूं. जल्द ही हम साथ होंगे.”

40 वर्षीय रोनाल्डिन्हो फर्जी पासपोर्ट मामले में पराग्वे में करीब छह महीने तक हिरासत में रहने के बाद अगस्त में ब्राजील लौटे थे. उन्होंने 2018 में फुटबाल से संन्यास ले लिया था.

Related Articles

error: Content is protected !!