Home IPL आईपीएल से चेन्नई के बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कहा?

आईपीएल से चेन्नई के बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कहा?

by Khelbihar.com

2 नवंबर : अनुभवी क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने अब हर तरह के क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया है. शेन वॉटसन इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.

तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. सीएसके के अलावा वॉटसन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं. साल 2008 में वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला खिताब जीतने में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक वॉटसन ने आखिरी लीग मैच के बाद सीएसके ड्रेसिंग रूम में संन्यास की बात अपने साथी प्लेयर्स से की थी. उस दौरान वह काफी भावुक थे. उन्होंने कहा कि उनके लिए फ्रेंचाइजी के लिए खेलना बहुत सौभाग्य की बात थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वाटसन को CSK सपोर्ट स्टाफ में जोड़ा जा सकता है.

शेन वॉटसन आईपीएल 2020 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने 11 मैचों में 29.90 की औसत से 299 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 121.05 रहा.

Related Articles

error: Content is protected !!