Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए खिलाड़ियो के लिस्ट को किया अपडेट,रोहित का हुआ चयन।

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए खिलाड़ियो के लिस्ट को किया अपडेट,रोहित का हुआ चयन।

by Khelbihar.com

दिल्ली 9 नवंबर : अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने बीसीसीआई मेडिकल टीम से चोट की रिपोर्ट और अपडेट प्राप्त करने के बाद भारतीय टीम में बदलाव किये हैं.

रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है और उन्हें भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम को इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के अलावा चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है.

बीसीसीआई मेडिकल टीम रोहित शर्मा की फिटनेस की निगरानी कर रही है. रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे सीरीज के लिये आराम दिया गया है. रोहित को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

26 अक्टूबर 2020 को आयोजित चयन समिति की बैठक में विराट कोहली ने बीसीसीआई को एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद भारत लौटने की अपनी योजनाओं की जानकारी दी थी. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत वापस लौट आएंगे।चयन समिति ने संजू सैमसन को भारत के एकदिवसीय मैच के लिए अतिरिक्त विकेट कीपर के रूप में जोड़ा है.

संशोधित टीम इस प्रकार है

टीम इंडिया T20I टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन

टीम इंडिया वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेट कीपर)

टीम इंडिया टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज

Related Articles

error: Content is protected !!