Home Uncategorized बिना अनुमति खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी सिक्सर्स पर लगाया 19 लाख का जुर्माना

बिना अनुमति खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी सिक्सर्स पर लगाया 19 लाख का जुर्माना

by Khelbihar.com

सिडनी 24 नवंबर : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महिला बिग बैश लीग टीम सिडनी सिक्सर्स पर टूर्नमेंट के नियमों का उल्लघंन करने के लिए 25000 डॉलर लगभग 19 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जिसने टीम शीट में एक खिलाड़ी को शामिल कर दिया जबकि वह उसकी अधिकारिक टीम का हिस्सा नहीं थी एकाका टीम में शामिल करने से इस टीम के खिलाफ सीए ने बड़ा कदम उठा जुर्मना लगा छोड़ दिया।

सिडनी सिक्सर्स ने शनिवार की रात मेलबर्न रेनेगाडेस के खिलाफ अपने मैच में तेज गेंदबाज हेले सिल्वर-होम्स को चुना। वह हाल में पैर की चोट से उबरकर लौटी हैं, लेकिन बिग बैश तकनीकी समिति ने उनकी वापसी को अभी तक मंजूरी नहीं दी थी। स्वीकृति के बिना सिल्वर-होम्स तकनीकी रूप से चयन के लिए अयोग्य थीं।

उन्होंने सिक्सर्स की पारी में बल्लेबाजी नहीं की क्योंकि यह गलती दूसरी पारी में उनके मैदान पर उतरने से पहले ही पता कर ली गयी। सिक्सर्स ने गलती की सूचना दी, लेकिन फिर भी उस पर कड़ा जुर्माना लगाया गया। रविवार को जारी एक बयान में सीए के इंटीग्रिटी और सुरक्षा प्रमुख सीन कैरल ने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने सभी टूर्नमेंट में सत्यनिष्ठा की महत्ता पर काफी जोर देता है जिसमें अपने खिलाड़ियों के अनुबंध के नियमों का अनुपालन करना भी शामिल है।’

उन्होंने कहा, ‘सिडनी सिक्सर्स की ओर से किया गया उल्लघंन गंभीर प्रकृति का है और बीती रात के मैच के दौरान क्लब के इस काम से बुरा असर पड़ा। हम एलेन सुलिवान की निष्कर्षों का समर्थन करते हैं।’

Related Articles

error: Content is protected !!