Home उत्तराखंडUTTRAKHAND पिथौरागढ़ जिले के अंडर-19 खिलाड़ियों का ट्रायल 2 दिसंबर को।

पिथौरागढ़ जिले के अंडर-19 खिलाड़ियों का ट्रायल 2 दिसंबर को।

by Khelbihar.com

पिथौरागढ़ 28 नवम्बर : पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर -19 आयु वर्ग खिलाडियों का ट्रायल 02 दिसम्बर 2020 को द एथलेटिक्स होम एकेडमी पिथोरागढ़ में आयोजित किया जाएगा।


क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (CAU) संबद्ध बोर्ड ऑफ कंट्रोल क्रिकेट इन इण्डिया द्वारा सभी जनपदों में अंडर-19 ट्रायल की घोषणा कर दी है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के दिशा निर्देशन मे सभी जिलों में अंडर 19 के ट्रायल्स शुरू हो गए है।।

पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि जनपद पिथोरागढ़ में अंडर -19 आयु वर्ग का ट्रायल दिनांक 02 दिसम्बर 2020 को स्थान द एथलेटिक्स होम एकेडमी पिथौरागढ़ में आयोजित किया जायेगा।

श्री जोशी ने यह भी बताया कि जिन खिलाड़ियों ने किसी कारणवश जिले में ऑनलाइन आवेदन नही कराया है वो ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने हेतू अपने मूल प्रमाण पत्रों की मूल प्रतिलिपि व फ़ोटो कॉपी लेकर श्री शोभित पाण्डेय (9557395296) जी से कार्यालय के निकट कमल बारात घर (लिंक रोड पिथौरागढ़) में सम्पर्क कर के अपना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.


क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड अंडर-19 की चयन प्रक्रिया ( कुमाऊं मंडल एवं गढ़वाल मंडल)आयोजित करा रही है, जिसमे हर जिले से 17 खिलाड़ियों की टीम प्रतिभाग करेगी,जिसके आधार पर ही राज्य टीम के लिये खिलाड़ियों का चयन होगा।

ट्रायल्स प्रक्रिया कोविड-19 की गाईडलाइन्स के आधार पर करायी जायेगी जिसके लिये सभी खिलाडियों को कोविड-19 की गाईड लाइन्स का पालन करना अनिवार्य है. सभी खिलाडियों को अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ आना अनिवार्य है।

Related Articles

error: Content is protected !!