Home Uttar Pardesh Cricket News उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद अंडर-19 क्रिकेट लीग का आगामी 2 दिसंबर से

उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद अंडर-19 क्रिकेट लीग का आगामी 2 दिसंबर से

by Khelbihar.com

फोरोजाबाद 30 नवंबर: कोरोना महामारी से पूरा देश लॉक डाउन में था इस दौरान खेल गतिविधियां पूरी तरह से ठप थी अब यूपी सरकार एवं भारत सरकार के दिशा निर्देश के बाद फोरोजाबाद में क्रिकेट को वापस लाने की योजना बन चुकी है।

क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिरोजाबाद अंडर-19 क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है यह टूर्नामेंट दो दिसंबर से ओम ग्लास स्टेडियम राजा का ताल पर खेला जाएगा।

इसकी जानकारी बीसीसीआई लेवल -1 कोच विकास पालीवाल ने दिया है तथा उन्होंने कहा है कि 19 वर्ष तक के बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा आयोजन होने जा रहा है। इसमें छह टीम खेलेंगी। डीसीए रेड, डीसीए ब्लू ,डीसीए ग्रीन ,डीसीए यलो, डीसीए लायंस, डीसीए चेलेंजर्स नाम से खेलेंगी । इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी रंगीन ड्रेस में खेलेंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच सफेद बाॅल से 40 ओवर के खेले जाएंगे।

इस लीग के विजेता टीम को पुरस्कार सर बिलाल कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर कामरान खान द्वारा प्रदान किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार स्वर्गीय प्रकाश चंद्र चतुर्वेदी बादशाह वकील एवं स्वर्गीय प्रभाष चंद्र चतुर्वेदी की स्मृति में प्रदान किया जाएगा।बेस्ट बॉलर का पुरस्कार ओम ट्रेडर्स ट्विंकल गुप्ता द्वारा प्रदान किया जाएगा। मैच के सभी मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मामा कलेक्शन विराट यादव द्वारा प्रदान किया जाएगा।

फिरोजाबाद अंडर 19 क्रिकेट लीग का उद्घाटन दो दिसंबर को भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव द्वारा प्रातः ग्यारह बजे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद खेलकर करेंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान विकास पालीवाल, कोच रवि यादव, धर्मेन्द्र सिंह, विकास शर्मा, कोच सर बिलाल कान्वेंट स्कूल विराट यादव, अपूर्व यादव, विवेक प्रजापति, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!