Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेटInternational न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा।

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा।

by Khelbihar.com

6 दिसंबर: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. कोरी एंडरसन ने अमेरिका की मेजर लीग में हिस्सा लेने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है.

एंडरसन ने न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने को गर्व की बात बताया. ऑलराउंडर ने कहा, ”मेरे लिए न्यूजीलैंड की तरफ से खेलना गर्व की बात है. मैं न्यूजीलैंड के लिए और खेलना पसंद करता, लेकिन कई बार आपको ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं ताकि दूसरे मौकों को भुनाया जा सके.”

एंडरसन उस वक्त चर्ता का विषय बन गए थे जब उन्होंने वनडे क्रिकेट में 36 गेंद में शतक जड़कर शाहिद अफरीदी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. इस पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 2014 आईपीएल में एंडरसन पर दांव लगाया. 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भी एंडरसन न्यूजीलैंड की टीम का अहम हिस्सा रहे.

न्यूजीलैंड के लिए 93 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले एंडरसन हालांकि अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में चोटों से परेशान रहे. 2015 के वर्ल्ड कप के बाद से उन्हें लगातार इंजरी की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा और नवंबर 2018 के बाद से वह न्यूजीलैंड की टीम में जगह नहीं बना पाए.

न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट मैच खेलते हुए एंडरसन ने 13 मैचों में 32.52 के औसत से 683 रन बनाए. 49 वनडे में एंडरसन के नाम 27.73 के औसत से 1109 रन दर्ज हैं. 31 ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबलों में एंडरसन 23.1 के औसत से 485 रन बना पाए.

वनडे क्रिकेट में एंडरसन बतौर गेंदबाज ज्यादा कामयाब रहे और उन्होंने 49 मैचों में 60 विकेट हासिल किए. एंडरसन ने टेस्ट में 16 और टी20 में 14 विकेट लिए. एंडरसन 30 आईपीएल मुकाबलों में 538 रन बनाने में कामयाब रहे और उन्हें 11 विकेट भी मिले.

Related Articles

error: Content is protected !!