Home Bihar सीमांचल जोन: किशनगंज ने कटिहार को 59 रनों से पराजित किया।

सीमांचल जोन: किशनगंज ने कटिहार को 59 रनों से पराजित किया।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पूर्णिया 13 दिसंबर : स्थानीय डीएसए मैदान पूर्णिया में बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता सीमांचल जोन का दूसरे दिन का दूसरा मैच एवं प्रतियोगिता का चौथा मैच किशनगंज बनाम कटिहार के बीच खेला गया।


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किशनगंज ने निर्धारित 18 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 133 रन बनाए। किशनगंज के बल्लेबाज तबरेज ने 40 गेंद में छह छक्के एवं पांच चौके की मदद से 76 रन, विक्रम ने 8 गेंद में 2 छक्के एवं एक चौके की मदद से नाबाद 22* रन एवं अविनाश अमन ने 37 गेंद में एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए।कटिहार के गेंदबाज आदित्य सिंह 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट, अंकित ने 3 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट एवं सोनू चौधरी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार की टीम 14.2 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 74 रन बनाए। कटिहार के बल्लेबाज परवेज ने 17 गेंद में दो चौके की मदद से 14 रन ,रविराज ने 9 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाएं। किशनगंज के गेंदबाज रतन ने 3.2 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट, साकिब ,तबरेज, विक्रम, लाल मोहम्मद एवं दिव्यांश ने क्रमश: एक-एक विकेट हासिल किए।इस मैच मे किशनगंज ने कटिहार को 59 रनों से पराजित किया।इस मैच के मैन ऑफ द मैच किशनगंज के बल्लेबाज तबरेज बने।

इस मैच के निर्णायक बिहार क्रिकेट संघ के पैनल एंपायर संजय मुरार(पटना) मनोज गुप्ता (भागलपुर) एवं इलेक्ट्रॉनिक स्कोरर विजय कुमार (पूर्णिया) एवं मैनुअल स्कोरर विमल मुकेश (पूर्णिया) थे।उपस्थिति: नीतू दा, जयंत कुमार, किशोर कुमार यादव ,संघ के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश चंद्र झा ,मोहम्मद असीम ,मंटू द, सहजानंद चौधरी, बबलू रहमान, विनोद जी, अभिषेक ठाकुर, बादशाह, मनजीत राज, बिहार क्रिकेट संघ के फाइनेंस कमेटी के सदस्य एवं तदर्थ समिति के सदस्य जितेंद्र कुमार सिन्हा, रवि प्रकाश , मनीष कुमार एवं रंजीत सिंह पप्पू आदि मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!