Home Bihar सीनियर क्रिकेटर देंगे नए खिलाड़ियों को क्रिकेट का गुर गांधी स्टेडियम में दिया शुरू हुआ भगत सिंह क्रिकेट एकेडमी ।

सीनियर क्रिकेटर देंगे नए खिलाड़ियों को क्रिकेट का गुर गांधी स्टेडियम में दिया शुरू हुआ भगत सिंह क्रिकेट एकेडमी ।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

बेगूसराय 13 दिसंबर: जिले के सीनियर क्रिकेटर अब क्रिकेट की नई पौध तैयार करेंगे।इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।नए क्रिकेटर्स को पुराने खिलाड़ियों के अनुभव का फायदा मिलेगा।रविवार को गांधी स्टेडियम में भगत सिंह क्रिकेट एजेडमी की शुरुआत हुई।उदघाटन बिहार क्रिकेट टूर्नामेंट के चेयरमैन संजय सिंह ने किया।एकेडमी में सात साल से ऊपर उम्र के सभी लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

यह प्रशिक्षण मुफ्त में दिए जाएंगे।क्रिकेटर प्रेम रंजन पाठक ने बताया कि गांधी स्टेडियम में नए लोगों को क्रिकेट का गुर दिया जाएगा।इससे जिले की प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर कर सामने आ सकेंगे।बताया कि प्रशिक्षक के रूप में दिलजीत कुमार,सनोज मैकगिल,मुरारी कुमार,तनवीर बबली,प्रेमरंजन पाठक रहेंगे।एकेडमी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्टेडियम में पक्का पीच तौयार किया गया है।उदघाटन कार्यक्रम के मौके पर चंदन कुमार,पल्लव कुमार,राहुल,सचिन,मो.अशरफ,काव्यप्रताप, सार्थक, अतुल आदि थे।

Related Articles

error: Content is protected !!