Home Bihar बीसीए से बर्खास्त सचिव के किसी भी कार्यक्रम में पंजीकृत खिलाड़ी,ऑफ्फिसियल भाग लेंगे तो होगी कार्रवाई।

बीसीए से बर्खास्त सचिव के किसी भी कार्यक्रम में पंजीकृत खिलाड़ी,ऑफ्फिसियल भाग लेंगे तो होगी कार्रवाई।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 14 दिसंबर: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने बीसीए से पंजीकृत खिलाड़ियो और ऑफ्फिसियल को सूचित किया है की कोई भी खिलाड़ी,कोई भी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी या बिहार क्रिकेट संघ से जुड़े कोई भी पूर्व या वर्तमान खिलाड़ी या मैच ऑफिशियल अगर बर्खास्त सचिव के द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में कोई भाग लेते हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

इसकी जानकारी बीसीए के प्रवक्ता और अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है तथा उन्होंने आगे बताया कि बिहार क्रिकेट संघ से जुड़े सभी हितधारकों को सूचित किया गया है कि 31 जनवरी 2020 के वार्षिक आमसभा एवं 26 जून 2020 की आम सभा से बर्खास्त बर्खास्त सचिव के द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में कोई भी खिलाड़ी, कोई भी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी या बिहार क्रिकेट संघ से जुड़े कोई भी पूर्व या वर्तमान खिलाड़ी या मैच ऑफिशियल अगर भाग लेते हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इस आशय की पूर्व में भी सूचना प्रकाशित की गई है।

आपके ऐसे किसी कार्यक्रम में जो गैर मान्यता प्राप्त है और बिहार क्रिकेट संघ से संबंधित नहीं है में भाग लेने पर आप की सदस्यता/मान्यता स्वत: समाप्त हो जाएगी।

Related Articles

error: Content is protected !!