Home उत्तराखंडUTTRAKHAND महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौडी करेगा हर संभव मदद,

महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौडी करेगा हर संभव मदद,

by Khelbihar.com

पौड़ी 23 दिसंबर : आज बुधवार को क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौडी द्वारा एक बैठक आयोजित कि गई। यह बैठक बलूनी पब्लिक स्कूल संचालिका श्रीमती अभिलाष भारद्वाज के साथ क्रिकेट खिलाडियो के भविष्य को लेकर चर्चा की गई जिस मे श्रीमती अभिलाष भारद्वाज द्वारा जिले की महिला क्रिकेट को लेकर बिचार विमर्श किया गया कि क्रिकेट को बढाव दिया जाये व जिले की होनहार महिला क्रिकेटर्स को हर तरह से मदद करने की बात की गई।

इसकी जानकरी देते हुए क्रिकेट फैडरैशन ऑफ़ पौड़ी के सचिव प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि” हर ब्लॉक मे एकेडेमी खोकर पौडी जिले के हर गांव के क्रिकेट के टैलेंटेड महिला खिलाड़यों को अच्छे प्रशिक्षको द्वारा ट्रेनिंग देकर उनके टैलेंट को निखारा जायेगा साथ ही हर महीने जिले के हर ब्लॉक मे कैम्प लगाने को लेकर भी बाते कही गई.

उन्होंने आगे बताया की उत्तराखंड को क्रिकेट मे (बी 0सी0सी0आई) द्वारा पूर्ण मान्यता मिल जाने के बाद हमारे पहाड़ी जिलो व उनके ब्लॉकों के बच्चो को अपना हुनर दिखाने का सुनहरा मौका है इस बैठक मे कोरोना काल को दिखते हुए (सरकार )द्वारा दिए गए सभी नियमो का पूर्ण रूप से पालन किया गया व क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौडी द्वारा एकेडमी को रोलर भेट स्वरूप अर्पित साथ मे पौडी जिले के रिखणीखाल विलोक के ग्रामीण क्षेत्र मे चल रही मूलसाइन एकेडमी को मैट भेट स्वरूप की गई
इस मौके पर अध्यक्ष सुनील नेगी सचिव प्रेम सिंह नेगी कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत श्री सदीप गुशाई अजय कान्त मिस्रा व अभिषेक मौजूद थे

Related Articles

error: Content is protected !!