Home Bihar बीसीसीआई की लीगल टीम आएगी बिहार ,बीसीए से जुड़े मामले की करेगी निपटारा: राकेश तिवारी(बीसीए अध्यक्ष )

बीसीसीआई की लीगल टीम आएगी बिहार ,बीसीए से जुड़े मामले की करेगी निपटारा: राकेश तिवारी(बीसीए अध्यक्ष )

by Khelbihar.com
  • बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के आग्रह को किया स्वीकार।
  • बीसीसीआई की लीगल टीम आएगी बिहार , बीसीए से जुड़े मामले की करेगी निपटारा।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 28 दिसंबर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने आज बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से बात की और कहा कि बिहार में कुछ लोगों द्वारा विवाद एक साज़िश के तहत दिखलाया जा रहा है। श्री तिवारी ने पुरे मामले को विस्तार से बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के समक्ष रखा तथा बिहार के मामले को लेकर बीसीसीआई की लीगल टीम भेजने का आग्रह किया।

जिसे बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्वीकार कर लिया। श्री तिवारी ने कहा कि बीसीए से जुड़े मामले की बीसीसीआई स्तर से जाँच की जाएगी और दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि खेल की गतिविधियां बीसीए द्वारा पूर्वत चलते रहेगा।

दूसरी ओर बीसीए प्रवक्ता एवं अध्यक्ष के मीडिया सलहाकार संजीव कुमार मिश्र ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में बीसीसीआई की लीगल टीम की आने की संभावना हैं। श्री मिश्र ने कहा कि बीसीसीआई की लीगल टीम आने के पूर्व अपेक्षति सभी मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत करा दिया जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!