Home Bihar बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग 4 जनवरी से जिले के 4 मैदान में।

बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग 4 जनवरी से जिले के 4 मैदान में।

by Khelbihar.com
  • सभी मैच का लाइव स्कोरिंग किया जाएगा
  • कुल 18 टीमें भाग ले रही है
  • बेगूसराय जिले के तीन मैदानों पर खेले जाएंगे लीग मैच
  • लीग में भाग लेने वाले सभी टीम के कप्तान एवं मैनेजर की हुई बैठक

बेगूसराय 2 जनवरी : आज बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की बैठक विष्णुपुर स्थित शिव विलास पैलेस में हुई जिसकी अध्यक्षता खिलाड़ी प्रतिनिधि रणवीर कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस बैठक में बेगूसराय जिले के संबंधित क्लब के कप्तान एवं टीम मैनेजर बैठक में शामिल हुए जिसमें मुख्य रुप से इस सत्र के लिए बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के आयोजन हेतु विमर्श किया गया इसमें मुख्य रूप से 4 जनवरी से बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा जो बेगूसराय जिले के 4 मैदान के ऊपर खेले जाएंगे गांधी स्टेडियम बेगूसराय बेगूसराय तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर खेले जाएंगे आरकेसी उच्च विद्यालय के मैदान पर खेले जाएंगे और मटिहानी हाई स्कूल के मैदान पर खेले जाएंगे।

बेगूसराय सीनियर डिविजन जिला क्रिकेट लीग में कुल 18 टीमें भाग ले रही है मैच का टाय सीट बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की ओर से जारी कर दी गई है सभी मैदान के लिए अलग से आयोजन के लिए सभी जगह संयोजक की नियुक्ति की गई है सभी जगह एंपायर की पोस्टिंग कर दी गई है सभी लीग मैच का लाइव स्कोरिंग की जाएगी लोग घर बैठे भी बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का लाइव स्कोरिंग देख सकेंगे! सभी मैच 45 ओवर के खेले जाएंगे!

 

भाग लेने वाली टीम इस प्रकार है:-

लोहियानगर क्रिकेट क्लब, श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी, बलिया क्रिकेट क्लब बछवारा क्रिकेट क्लब मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब नौला क्रिकेट क्लब रचियाही क्रिकेट क्लब बिशनपुर क्रिकेट क्लब बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब बरौनी क्रिकेट क्लब तेघड़ा क्रिकेट क्लब बिहट क्रिकेट क्लब कचहरी चौक क्रिकेट क्लब बखरी क्रिकेट क्लब रचियाही क्रिकेट क्लब मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब छौराही क्रिकेट क्लब की टीम में शामिल है! इस बैठक में पूर्व संजय सिंह बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सदस्य मृत्युंजय कुमार वीरेश राजीव रंजन कुशवाहा धर्मेंद्र कुमार मो दानिश रणवीर कुमार सुमित कुमार मोनू कुमार मिस्टर रवि कुमार रूपेश कुमार आदर्श कुमार अनुराग कुमार निधि कुमार सागर कुमार सिद्धार्थ कुमार प्रतीक भानु प्रेम रंजन पाठक अमित कुमार महेश दत्त मौजूद थे!

Related Articles

error: Content is protected !!