Home Bihar बक्सर जिला लीग: न्यू यंग स्टार सीसी ने ओम क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया।

बक्सर जिला लीग: न्यू यंग स्टार सीसी ने ओम क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया।

by Khelbihar.com

बक्सर 4 जनवरी: बक्सर जिला क्रिकेट संघ, बक्सर द्वारा स्थानीय किला मैदान में आयोजित किए जा रहे बक्सर जिला क्रिकेट लीग (जूनियर डिवीजन) के अंतर्गत आज ओम क्रिकेट क्लब और यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें ओम क्रिकेट क्लब, बक्सर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

ओम क्रिकेट क्लब की टीम आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और केवल 23.2 ओवर में हीं 82 रन ऑल आउट हो गई।ओम क्रिकेट क्लब के तरफ से उनके दोनों ओपनर बल्लेबाज राग कुमार एवं प्रकाश कुमार ने 16-16 रनों का स्कोर बनाया, जबकि शिवांश ने 15 रनों का योगदान किया।

न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से स्पिन गेंदबाज सत्या कुमार यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में केवल 11 रन देकर 05 विकेट प्राप्त किए। जबकि उनके साथी गेंदबाज अंकित ने 6 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया, रोहित और भीम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

83 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने अपने उदघाटक बल्लेबाज सत्या के 26 रन , 3 चौके और 1 छक्का शामिल , प्रशांत के 14 और रवि के 14 रन नाबाद के सहारे केवल 16.5 गेंदों में 86 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। ओम क्रिकेट क्लब की तरफ से आदित्य ने 33 रन देकर २ विकेट और प्रकाश ने 24 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।

आज के मैच में बक्सर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह तथ सचिव विनय कुमार सिंह और न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब के सचिव संजय कुमार सिंह यादव, क्लब के सदस्य योगेंद्र प्रसाद व ब्रजेश यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आज के मैच क अंपायरिंग का भार चंद्रसेन मिश्रा एवं संजीव पांडे ने निभाया ,जबकि स्कोरिंग का कार्य शिवम पांडे और सौरव परमार के द्वारा किया गया।

बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किये जा रहे जूनियर डिवीजन के शेष लीग- मैच अब 17 जनवरी के बाद से आयोजित किये जाएँगे।चुँकि किला मैदान 5 जनवरी से 17 जनवरी तक किला मैदान में आयोजित होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन समिति को आवंटित किया गया है, इसीलिए बक्सर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग अब 17 जनवरी के बाद से खेले जाएंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!