Home Bihar सीएबी चैलेंजर कप अंडर-14: सरदार पटेल और सीएबी एडिशन टूर्नामेंट के क़्वार्टर फाइनल में

सीएबी चैलेंजर कप अंडर-14: सरदार पटेल और सीएबी एडिशन टूर्नामेंट के क़्वार्टर फाइनल में

by Khelbihar.com

पटना 5 जनवरी : सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार एडिशन की टीम आज अपना-अपना प्री क्वार्टरफाइनल मैच जीत कर वीटेक सीएबी चैलेंजर कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।


क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर आयोजित इस टूर्नामेंट का छठा व सातवां प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला गया। छठे प्री क्वार्टरफाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस को 18 रन से हराया। विजेता टीम के अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार क्रिकेट संघ के मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने प्रदान किया।

सातवें प्री क्वार्टरफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार एडिशन ने आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को 34 रन से हराया। विजेता टीम के गेंदबाज आकाश को 16 रन पर चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मुकाबले में विजेता टीम के गेंदबाजों ने 28 वाइड गेंद फेंके।


संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 19 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट फैजल 45 रन, विकास कृष्णा 29 रन, चिराग 15 रन, सुल्तान 14 रन, अतिरिक्त 18 रन,अश्विनी 4/31, हर्ष 2/10, आयुष 2/19, राज सिंह 1/8, लवन्य 1/32
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 19.3 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट विश्वजीत 18 रन, सुधांशु 15 रन, यश 15 रन, राज 14 रन, अतिरिक्त 12 रन, अभिषेक 2/17,सुयश 2/14, नैतिक 1/21, विशाल 1/14, कुमार शान 1/15, रन आउट-2
दूसरा मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार एडिशन : 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन, रौनक 32 रन, रिशु 28 रन, कुशाग्र 26 रन, अतिरिक्त 27, रजनीश 2/26, स्वराज 1/22, अंबर 1/26, आयुष 1/15, रन आउट-1
आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी : 19.4 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट राजा 17, रजनीश 11 रन, अंबर 10 रन, अतिरिक्त 28 रन, आकाश 4/16, शोहित 1/20, ब्रजेश 1/27, गौतम 1/1, अभिनव 1/8, रन आउट-2

Related Articles

error: Content is protected !!