Home Bihar बीसीए का ज़ीरो टॉलरेंस की बात सिर्फ बयानबाज़ी है जबकि बीसीए भ्रष्टचार में डूबा है: आदित्य वर्मा

बीसीए का ज़ीरो टॉलरेंस की बात सिर्फ बयानबाज़ी है जबकि बीसीए भ्रष्टचार में डूबा है: आदित्य वर्मा

by Khelbihar.com

पटना 8 जनवरी : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट के विकास के लिए कटिबद्ध भष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की निति पर कार्य करेगी।ये बाते बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कही थी। क्रिकेट के लिए सभी लड़ाई लड़ने वाले एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ में मुख्य याचिकर्ता थे इसके अलावे बिहार क्रिकेट के हित के लिए बीसीए अध्यक्ष से मिलाकर भी काम करना चाहते है।

सीएबी सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीए अध्यक्ष के बयान पर अध्यक्ष और बीसीए प्रवक्ता से पूछा है कि” क्या यही जीरो टॉलरेंस है की सचिन कुमार सिंह और अमोद यादव का दो-दो जाली जन्म प्रमाणपत्र आपने रखा है।

इसके साथ ही श्री वर्मा ने कहा कि ” आपका एसीयू ने कह दिया है की यह फर्जी जन्म प्रमाणपत्र है तो आपने अभी तक उनके ऊपर कोई भी निर्णय लिया जो साबित करता है की ज़ीरो टॉलरेंस की बात सिर्फ एक बयानबाज़ी है जबकि हकीकत में जो बीसीए तिवारी जी के साथ कार्य कर रहा है। बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी जाने या न जाने यह पूरी तरह से भ्रष्टचार में डूबा हुआ है।

Related Articles

error: Content is protected !!