Home Bihar c.k naydu सीएबी टाइगर ने चैलेंजर्स कप क्रिकेट अंडर -14 का खिताब जीता

सीएबी टाइगर ने चैलेंजर्स कप क्रिकेट अंडर -14 का खिताब जीता

by Khelbihar.com

पटना 11 जनवरी:  कासिफ के शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार टाइगर ने स्टार क्रिकेट क्लब को चार विकेट से पराजित कर वीटेक सीएबी चैलेंजर्स कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।

सीएबी (मोइनुल हक स्टेडियम का बाहरी परिसर) ग्राउंड पर आज खेले गए फाइनल मैच में स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए ज्यादा रन बनाने में नाकाम रहे। पूरी टीम 22.4 ओवर में 98 रन पर आउट हो गई। कासिफ ने 24 रन देकर चार और अमन ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाये। जवाब में बैटिंग करने उतरे सीएबी टाइगर के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 6 विकेट पर 100 रन बना कर अपनी टीम को चार विकेट से विजयी बनाते हुए चैंपियन बना दिया।

फाइनल मैच समाप्ति के बाद आयोजित समारोह में विजेता व उपविजेता टीम के सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय कोच अधिकारी एमएम प्रसाद, भारतीय युवा टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पटना नगर निगम सशक्त कमेटी के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी (वार्ड पार्षद), वात्सल्य कंप्यूटर एजुकेशन पटना के एमडी रॉनित नारायण ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर अंपायर यतींद्र कुमार,राजेश रंजन, राजा कुमार व सौरभ कुमार इत्यादि मौजूद थे। समारोह टूर्नामेंट मेंटर संतोष तिवारी की देखरेख में हुआ।

संक्षिप्त स्कोर
स्टार क्रिकेट क्लब : 22.4 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट सूरज 29 रन, जय 20 रन, अतिरिक्त 8 रन, कासिफ 4/24, अमन 3/13,अनीस 1/8, आलोक 1/19,रन आउट-1
सीएबी टाइगर- 21 ओवर में 6 विकेट पर 100 रन, अनुज 22 रन, आलोक 19 रन, गोविंद 15 रन, कासिफ 13, अतिरिक्त 7, हिमांशु 3/22, रोहित पांडेय 1/17, रन आउट-2
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : पार्थ (ट्रम्फैंट सीए)
बेस्ट बैट्समैन-कासिफ (सीएबी टाइगर)
बेस्ट बॉलर-हिमांशु राज (स्टार सीए)
बेस्ट विकेटकीपर-प्रत्युष (सीएबी लायंस)
मैन ऑफ द मैच : कासिफ (सीएबी टाइगर)

Related Articles

error: Content is protected !!