Home Bihar सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्धघाटन मुकाबले में जेनिथ स्कूल विजयी।

सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्धघाटन मुकाबले में जेनिथ स्कूल विजयी।

by Khelbihar.com

पटना 13 जनवरी:  बुधवार से राजधानी के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में शुरू सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में जेनिथ पब्लिक स्कूल ने केएन कॉन्वेंट स्कूल को 10 रनों से पराजित किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन फुलवारीशरीफ विधानसभा के विधायक गोपाल रविदास ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व रणजी प्लेयर पवन कुमार मौजूद थे। इस मौके पर राष्ट्रीय क्रिकेटर रुपक कुमार, विक्की कुमार, समाजसेवी मुन्नी देवी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सबों का स्वागत संयोजक गुलशन कुमार ने किया।

आज खेले गए उद्घाटन मुकाबले में जेनिथ पब्लिक स्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाये। जेनिथ पब्लिक स्कूल की ओर से आलोक ने 52 और शशि ने 34 रन बनाये।
जवाब में केएन कॉन्वेंट स्कूल की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन ही बना सकी। आदित्य ने 50 रन बनाये पर अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। जेनिथ पब्लिक स्कूल के अंकित ने 7 रन देकर चार विकेट चटकाये। अंकित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुरेश प्रसाद सिंह ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
जेनिथ पब्लिक स्कूल : 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन, आलोक 52 रन, शशि 34 रन, तन्मय 17 रन, मुमुनलाह 2/34, मणिकांत 1/25,मयंक 1/22
केएन कॉन्वेंट : 20 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन, आदित्य 50 रन, मयंक 28 रन, सोनू 15 रन, अंकित 4/7, ऋषि 2/39, राजदीप 2/14
मैन ऑफ द मैच : अंकित (जेनिथ पब्लिक स्कूल)
कल का मैच : लिटेरा वैली बनाम केएन कॉन्वेंट, डी पब्लिक स्कूल, गया बनाम एमडीएस

Related Articles

error: Content is protected !!