Home Bihar फैज मेमोरियल क्रिकेट में वाराणसी को पराजित कर भदोही ने फाइनल में।

फैज मेमोरियल क्रिकेट में वाराणसी को पराजित कर भदोही ने फाइनल में।

by Khelbihar.com

बक्सर 16 जनवरी: 15वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में भदोही की टीम एन• एम•एस• क्रिकेट एकेडमी ने वाराणसी की आनंद क्रिकेट एकेडमी को 92 रनों के अंतर से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।

आज मैच का शुभारंभ डॉ रमेश सिंह एवं कमलेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेंद को बल्ले से हिट करके किया।इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।दोनों अतिथियों ने अपने संक्षिप्त संबंधों में स्वर्गीय फैज अहमद को एक शानदार व्यक्तित्व वाला जुझारू क्रिकेटर एवं समाजसेवी बताया एवं अतिथि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की नसीहत दी।

टॉस जीतकर भदोही की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 216 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें संदीप भारती ने शानदार (48 गेंदों पर 111 रन) बनाया इसके अलावा मोहम्मद उमर ने (नाबाद 33 रन) (रवि ने 26), (दीपांकर ने 24 )रनों का योगदान किया वाराणसी की तरफ से आलम जेब ने दो अभिषेक एवं अरुण ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

इसके जवाब में वाराणसी की पूरी टीम 18.5 ओवर में 124 रन ही बना सकी। जिसमें रवि सिंह ने 24, ऋषभ ने 22, संदीप गुप्ता ने 19, अरुण यादव 17, मुख्य स्कोरर थे। भदोही की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया गया ।बाएं हाथ के लेग स्पिनर अश्विनी दुबे ने 4 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया। इनके अलावा संदीप भारती ने दो, इमरान,अतीक अहमद, भानु सिंह तथा अतुल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

मैच के दौरान अंपायर निरंजन कुमार एवं नृपेश रंजन, स्कोरर चंदन कुमार तथा कॉमेंटेटर जितेंद्र प्रसाद एवं विक्की जयसवाल ने अपनी भूमिका का निर्वहन बखूबी किया। हजारों की संख्या में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ ।मंच पर मुख्य रूप से सेठ ,पूर्व वार्ड पार्षद राम इकबाल सिंह , हैदर अली,सिद्धेश्वर नंद,मनमन दुबे,डॉक्टर श्रवण तिवारी,दिनानाथ ठाकुर, विद्या चौधरी,गुड्डू तिवारी,ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडे, नियमतुल्ला फरीदी,वर्तमान वार्ड पार्षद राम इकबाल सिंह,अरविंद चौबे,ओम जी यादव,योगेंद्र चतुर्वेदी,अजय मिश्रा,वेद प्रकाश मिश्रा, रविंद्र कुमार सिन्हा,फसीह आलम ,बबलू बल्ली, इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद थे।

कल का फाइनल मैच मुजफ्फरपुर बनाम भदोही के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!