Home Bihar राजेंद्र प्रसाद सिंह महिला प्रीमियर लीग के मैच कार्यक्रम घोषित,देखें

राजेंद्र प्रसाद सिंह महिला प्रीमियर लीग के मैच कार्यक्रम घोषित,देखें

by Khelbihar.com

पटना 23 जनवरी:  बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त एसएसपीएल के तत्वावधान में आगामी 27 जनवरी से राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित होने वाली राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग का उद्घाटन पटना पैंथर्स और मुजफ्फरपुर मूवर्स के बीच खेला जायेगा। यह जानकारी आयोजन सचिव रुपक कुमार ने दी।


उन्होंने बताया कि पहले दिन केवल एक मुकाबला खेला जायेगा। इसके बाद प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे। पहला मैच सुबह 9.30 बजे से जबकि दूसरा मैच दोपहर 12.30 बजे से खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि मैच रंगीन ड्रेस में सफेद गेंद से खेली जायेगी। उन्होंने बताया कि छह टीमों के चयनित सभी खिलाड़ी 26 जनवरी को पटना पहुंचकर दोपहर तीन बजे के बाद सचिव शिखा सोनिया (मोबाइल नंबर 7903995153) और तेजस्विता श्रीवास्तव (मुनमुन, मोबाइल नंबर-9308103971) व श्वेता कुमारी से संपर्क करें।

लीग के संरक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में लीग की सारी तैयारियां जोरो पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि बढ़ते ठंड के मौसम को देखते रहने की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न कामों के लिए बनी उपसमितियां अपने कामों में पूरे तन मन से लगे हुए हैं। आवासन स्थल से लेकर आयोजन स्थल का दौरा संबंधित कमेटियों के चेयरमैन व सदस्य कर रहे हैं और सारी चीजों को वारिकी से समझ कर कमियों को तत्काल दूर कर रहे हैं।

मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार है-
27 जनवरी : पटना पैंथर्स बनाम मुजफ्फरपुर मूवर्स (सुबह 9.30 बजे से)
28 जनवरी : गया ग्लैडिटर्स बनाम लखीसराय लायंस (सुबह 9.30 बजे से)
भागलपुर बांबर्स बनाम पूर्णिया विजार्ड (दोपहर 12.30 बजे से)
29 जनवरी : लखीसराय लायंस बनाम पूर्णिया विजार्ड (सुबह 9.30 बजे से)
पटना पैंथर्स बनाम गया ग्लैडिटर्स (दोपहर 12.30 बजे से)
30 जनवरी : मुजफ्फरपुर मूवर्स बनाम भागलपुर बांबर्स (सुबह 9.30 बजे से)
पटना पैंथर्स बनाम पूर्णिया विजार्ड (दोपहर 12.30 बजे से)
31 जनवरी : विश्राम का दिन (रविवार)
1 फरवरी : लखीसराय लायंस बनाम भागलपुर बांबर्स (सुबह 9.30 बजे से)
पूर्णिया विजार्ड बनाम मुजफ्फरपुर मूवर्स (दोपहर 12.30 बजे से)
2 फरवरी : पटना पैंथर्स बनाम भागलपुर बांबर्स (सुबह 9.30 बजे से)
मुजफ्फरपुर मूवर्स बनाम गया ग्लैडिटर्स (दोपहर 12.30 बजे से)

3 फरवरी : पटना पैंथर्स बनाम लखीसराय लायंस (सुबह नौ बजे से)
पूर्णिया विजार्ड बनाम गया ग्लैडिटर्स (दोपहर 12 बजे से)
4 फरवरी : मुजफ्फरपुर मूवर्स बनाम लखीसराय लायंस (सुबह नौ बजे से)
भागलपुर बांबर्स बनाम गया ग्लैडिटर्स ( दोपहर 12 बजे से )
5 फरवरी : फाइनल
सभी टीम मैच से एक घंटा पूर्व मैदान पर रिपोर्ट करेंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!