Home Bihar Sayad Mushtaq Ali Trophy Q.F: बिहार बनाम राजस्थान शाम 7 बजे से,यह है बिहार की संभावित टीम।।

Sayad Mushtaq Ali Trophy Q.F: बिहार बनाम राजस्थान शाम 7 बजे से,यह है बिहार की संभावित टीम।।

by Khelbihar.com

पटना 27 जनवरी: आज का दिन बिहार  क्रिकेट के लिए काफी ख़ास दिन है आज बिहार टीम इतिहास रच सकती है और सैयाद मुश्ताक़ अली टी-20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट कटा सकता है।।

बीते 10 जनवरी से शुरू हुई बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली टी-20 ट्रॉफी का नॉक आउट राउंड 26 जनवरी से शुरू हुई है । 26 जनवरी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पंजाब और तमिलनाडु की टीम जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुँच गई है।आज का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला हरयाणा और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला जा रहा है।।

बिहार की बात?

बिहार टीम का आज सैयद मुश्ताक़ अली टी-20 टॉफी का क्वार्टरफाइनल मुकाबला राजस्थान टीम के साथ शाम 7 बजे से शुरू होगा। बिहार टीम का रिकॉर्ड अभी तक सभी मुकाबले में सैयद मुश्ताक़ अली टी-20 ट्रॉफी के पांच मैचों में लगातार जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल तक पहुँची है।।

अब आज देखना होगा क्या बिहार टीम उसी प्रदर्शन के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटा सकता है या नही? हालांकि एक ओर बिहार जो लगातार लीग के मुक़ाबले जीते थे वह सभी टीम कोई अपने सभी मुकाबले में कोई ख़ास प्रदर्शन नही दिखाया है जबकि राजस्थान मजबूत टीम के साथ खेलकर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहुँची है।।

लेकिन बिहार टीम का हौसला जरूर बड़ा है क्योंकि खिलाड़ियो ने लीग मैच मर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आया है।। आज के तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जो जीतेगा वह पंजाब टीम से तथा जो चौथा यानी बिहार और राजस्थान में से जीतेगा वह तमिलनाडु टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगा।।

बिहार और राजस्थान का लाइव मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।मुकाबला शाम 7 बजे से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।।

बिहार की संभावित प्लेनिंग एलेवन :

अशुतोष अमन(कप्तान), बाबुल कुमार, शशिम राठौर, विकाश यादव(विकेटकीपर), शकिबुल गनि, मंगल महरूर, समर क़ादरी, मो. रहमतुल्लाह, आकाश राज, राहुल कुमार, अनुज राज।।

Related Articles

error: Content is protected !!