Home Bihar बिहार क्रिकेट लीग आगामी 21 मार्च से,टीमों के नाम और कार्यक्रम घोषित

बिहार क्रिकेट लीग आगामी 21 मार्च से,टीमों के नाम और कार्यक्रम घोषित

by Khelbihar.com

पटना 15 फरवरी: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीएल द्वारा आज एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बिहार क्रिकेट लीग के कार्यक्रमों और इनमे भाग लेने वाले टीमों की नामो की घोषणा की गई। बिहार क्रिकेट लीग में कुल 5 टीम भाग लेंगे।

बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि क्रिकेट में लोढ़ा कमिटी के सुधार को लागू कराने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायलय द्वारा पारित आदेश 9 अगस्त , 2018 में सभी राज्यों को निर्देश है कि बोर्ड ऑफ कन्ट्रोल फॉर क्रिकेट इन इन्डिया ( BCCI ) के संविधान के तर्ज पर उनके राज्य के संघ का भी संविधान होगा , अन्यथा ( BCCI ) से प्राप्त सुविधा राज्य संघो को प्राप्त नहीं होगा । ज्ञातव्य हो कि बिहार क्रिकेट एसोसिएसन बोर्ड ऑफ कन्ट्रोल फॉर क्रिकेट इन इन्डिया ( BCCI ) की संबद्ध इकाई है जिसके Rules एवं Regulations के तहत बिहार प्रीमियर लीग ( बिहार क्रिकेट लीग ) को कराने का अधिकार केवल आम सभा से गठित गर्वनिंग काउन्सिल जिसमें कुल 7 सदस्य होते है को ही है ।

बिहार क्रिकेट एसोशिएसन द्वारा गर्वनिंग काउन्सिल का गठन कर 25.09.2020 के आम सभा में बिहार प्रीमियर लीग का नाम बदल कर बिहार क्रिकेट लीग कर दिया गया है । गर्वनिंग काउन्सिल की बैठक दिनांक : 20.10.2020 में लीग कराने हेतु इलीट स्पोर्ट्स , बंगलोर को पार्टनर के रूप में चयन किया गया है , जिसके प्रबंध निदेशक निशांत दयाल है गर्वनिंग काउन्सिल के चेयरमैन सोना सिंह एवं संयोजक ओम प्रकाश तिवारी है ।संवाददाता सम्मेलन में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता एवं अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र तथा बीसीए मीडिया कमिटी के संयोजक कृष्णा पटेल ,पूर्व रणजी खिलाडी गुरु दीप सिंह सोनी मुख्य रूप से उपस्तिथ थे।

बिहार क्रिकेट लीग के कार्यक्रम

स्थान : उर्जा स्टेडियम , राजवंशी नगर
उदघाटन :21 मार्च 2021
समापन : 27 मार्च 2021
प्रसारण : यूरो स्पोर्ट्स
प्रतिभागी : बिहार  क्रिकेट एसोसिएसन एवं संबद्ध जिला संघो के निबंधित खिलाड़ी

प्रतियोगिता : 5 फेन्जाइज टीमों के बीच -1 . पटना , पाइलट्स 2. आरा , एवेन्जरस 3. भागलपुर बुल्स 4. दरभंगा , डायमन्डस 5. गया , ग्लेडियेट्स सभी टीमों के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर मेन्टर होगे जो उनके साथ रहेगे ।

इस आयोजन से न केवल बिहार के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं सबसे बड़ा मंच मिलेगा , बल्कि बिहार क्रिकेट एसोसिएसन आत्मनिर्भर बनेगा । बिहार क्रिकेट एसोसिएसन का युवा फाउन्डेसन से कोई करार नहीं है । बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के लोगो का उपयोग कर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई होगी।

Related Articles

error: Content is protected !!