Home Bihar पूर्णिया जिला लीग: डी ए पी एस स्कूल 55 रनो से और मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब 5 रनो से विजयी

पूर्णिया जिला लीग: डी ए पी एस स्कूल 55 रनो से और मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब 5 रनो से विजयी

by Khelbihar.com

पूर्णिया 20 फरवरी: स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग का पहले सत्र में तीसरा सब जूनियर का मैच राम नगर वाइट गोल्ड बनाम डी ए पी एस स्कूल के बीच खेला गया, जिसमे राम नगर वाइट गोल्ड ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।

डी ए पी एस स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच मैं 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 131 रन बनाए । डी ए पी एस स्कूल के बल्लेबाज इशराक ने 34 रन एवं प्रमोद ने 33 रन बनाए । गेंदबाजी में रामनगर वाइट गोल्ड के तरफ से अभिजीत ने 4 ओवर मैं 14 रन देकर 03 विकेट एवम रोहित ने 3 ओवर मैं 25 रन देकर 02 विकेट ली.

131 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर वाइट गोल्ड ने 18.3 ओवर में 10 विकेट खो कर 76 रन ही बना सकी । रामनगर वाइट गोल्ड के तरफ से बल्लेबाजी में रोहित ने 15 रन, युवराज ने नाबाद 16 रन बनाया । गेंदबाजी में डी ए पी एस स्कूल की तरफ से आनंद राज ने 4 ओवर में 16 रन देकर 03 विकेट एवं दीपक ने 4 ओवर में 14 रन देकर 03 विकेट लिया । इस प्रकार डी ए पी एस स्कूल ने 55 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया।इसलिए मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच डी ए पी एस स्कूल के आल राउंडर प्रमोद बने ।निर्णायक की भूमिका मैं ऋतू राज एवं विमल मुकेश स्कोरर अबू बकर थे

आज का दूसरा मैच जूनियर डिवीज़न का मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब बनाम रॉयल स्ट्राइक के बीच खेला गया । जिसमे मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 09 विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी । मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी में तुषार शर्मा ने 62 रन एवं अभिषेक आनद ने 20 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी मैं रॉयल स्ट्राइक की तरफ से रेहान ने 5 ओवर 34 रन देकर 03 विकेट एवं प्रियांशु ने 5 ओवर में  31 रन देकर 02 विकेट लिया ।

183 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल स्ट्राइक ने 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी । रॉयल स्ट्राइक के तरफ से बल्लेबाजी में अभिषेक कुमार ने 78 रन एवं गगन दीप ने 32 रन बनाए । गेंदबाजी में  मेल्बोर्न क्रिकेट के तरफ से पियूष राज ने 5 ओवर में 32 रन देकर 03 विकेट एवं साहिल ने 4 ओवर में 43 रन देकर 02 विकेट हासिल किया । मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब इस मैच को 05 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया । प्लेयर ऑफ़ द मैच मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज तुषार शर्मा बने।निर्णायक मैं सागर दास एवं ऋतू राज स्कोरर अबू बकर ।

उपस्थित सदस्य में  संघ क अध्यक्ष डॉ समी अहमद, सचिव गौतम चौधरी, अम्बुज सिंह, डी ए पी एस स्कूल के निदेशक अली खान,किशोर यादव, मनोहर कुमार , सरजील अशर, विनोद जी , आदि थे ।कल का मैच सब जूनियर पहला मैच डी ए पी एस स्कूल बनाम राम नगर वाइट गोल्डदूसरा मैच जूनियर डिवीज़न का रॉयल स्ट्राइक बनाम मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब उपस्तिथ थे।

Related Articles

error: Content is protected !!