Home Bihar गया जिला क्रिकेट संघ की कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट की बैठक सम्पन्न,रेणुका पालित और खिलाडियों पर हुई कई निर्णय देखे

गया जिला क्रिकेट संघ की कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट की बैठक सम्पन्न,रेणुका पालित और खिलाडियों पर हुई कई निर्णय देखे

by Khelbihar.com

गया 21 फ़रवरी : आज रविवार को गया जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट (C.O.M) की मीटिंग सम्पन्न हुई . जिसमें यह निर्णय हुआ कि गया जिला क्रिकेट संघ से बर्खास्त रेणुका पालीत के द्वारा अनर्गल बयान और लगातार संघ विरोधी कार्य किया जा रहा है कभी फर्जी एस जी एम कभी फर्जी एजीएम करवाकर जिला क्रिकेट में विवाद करवाते रहना इसलिए इनका जिला में किसी भी गतिविधि से 6 साल के लिए बैन किया जाता है साथ ही जिला क्रिकेट संघ का चुनाव 21 मार्च को करवाने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी गया जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी आयुष सिंह ने दी

उन्होंने आगे बताया की बैठक में अगले सीजन के लिए गया के किसी भी इलाके में अपना एक खेल मैदान की व्यवस्था की जाने व साथ ही अंडर 16 तक के बच्चों के लिए एक अलग से टूर्नामेंट या लीग मैच आयोजित करवाया जाने का निर्णय लिया गया .वही अनधिकृत या दुसरे लीग में खेलते पाए गये खिलाडियों और क्लब पर भी कार्यवाई की गई और बताया गया की चाकनद क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों द्वारा अनाधिकृत क्रिकेट मैच खेलने के कारण पूरे लीग मैच से बर्खास्त किया गया.

साथ ही अरुणोदय क्रिकेट क्लब के 2 खिलाड़ियों के द्वारा गया लीग के साथ – साथ देवघर झारखंड लीग खेलने के कारण दोनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर देवघर को भी अग्रसारित किया जा रहा है. इस अवसर पर अध्यक्ष प्रियंकर कुमार सचिव संजय कुमार सिंह , मुकेश कुमार सिन्हा संजीत कुमार सुमन , एस नियाजउद्दीन , विनय कुमार , असद शाहीन मौजूद थे

Related Articles

error: Content is protected !!