Home Uncategorized पूर्णिया बी-डिवीज़न लीग में एचिवर लायन के रोहन लगाया लीग का पहला शतक,डीएपीएस स्कूल व एचिवर लायन विजयी

पूर्णिया बी-डिवीज़न लीग में एचिवर लायन के रोहन लगाया लीग का पहला शतक,डीएपीएस स्कूल व एचिवर लायन विजयी

by Khelbihar.com

पूर्णिया 26 फरवरी : स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग का पहले सत्र में 9 वा सब जूनियर का मैच तेजेश्वनी शर्मा एकैडमी बनाम डी ए पी एस स्कूल के बीच खेला गया, जिसमे डी ए पी एस स्कूल ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।

तेजेश्वनी शर्मा एकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच मैं 13 ओवर में 10 विकेट खो कर 68 रन बनाए । तेजेश्वनी शर्मा एकैडमी के बल्लेबाज ॐ राज ने 18 रन एवं निशु ने 18 रन बनाए । गेंदबाजी मे डी ए पी एस स्कूल के तरफ से श्रीयान ने 03 ओवर में 19 रन देकर 06 विकेट एवम आनंद और सुकरू ने 1-1 विकेट ली ।

68 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी ए पी एस स्कूल ने 8.1 ओवर में 02 विकेट खो कर 69 रन बना ली । डी ए पी एस स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी में  जेनेन्द्र ने 29 रन, मो. सैफ ने 28 रन बनाया । गेंदबाजी में तेजेश्वनी शर्मा एकैडमी की तरफ से सुदीप ने 3 ओवर में  34 रन देकर 01 विकेट लिया । इस प्रकार डी ए पी एस स्कूल ने 08 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किया। इसलिए मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच डी ए पी एस स्कूल के गेंदबाज श्रीयान बने । निर्णायक की भूमिका मैं सागर दास एवं सुबीर स्कोरर विकल्प थे

दूसरा मैच जूनियर डिवीज़न का मधुबनी मास्टर येल्लो बनाम एचिवर लायन क्लब के बीच खेला गया । जिसमे एचिवर लायन क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । एचिवर लायन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में  04 विकेट खो कर 252 रन ही बना सकी । एचिवर लायन के तरफ से बल्लेबाजी ने लीग का पहला शतक रोहन ने 105 रन एवं रौनक ने 59 रन, अयान अशर 23 बनाए । जबकि गेंदबाजी में  डीजायर ग्रीन की तरफ से मुजाहिर ने 5 ओवर 44 रन देकर 0 विकेट, शंकेत ने 5 ओवर 44 रन देकर 01 विकेट लिया ।

252 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी मास्टर येल्लो ने 17.2 ओवर में  10 विकेट खोकर 86 रन ही बना ली। मधुबनी मास्टर येल्लो के तरफ से बल्लेबाजी मैं छोटू ने 18 रन एवं अभिजीत ने 17 रन बनाए । गेंदबाजी में  एचिवर लायन के तरफ से मीर अज़हर ने 3 ओवर मैं 5 रन देकर 03 विकेट, नज़मूल ने 3 ओवर मैं 14 रन देकर 2 विकेट एवं रवि तेज़ा ने 3.2 ओवर 10 रन देकर 2 विकेट हासिल किया । एचिवर लायन इस मैच को 166 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया । प्लेयर ऑफ़ द मैच एचिवर लायन लीग के पहले शतकवीर के बल्लेबाज रोहन कुमार बने। निर्णायक मैं काजल पोद्दार एवं सागर दास स्कोरर अबू बकर ।

उपस्थित सदस्य में संघ के सचिव गौतम चौधरी,कोषाध्यक्ष मंजीत राज ,सरजील अशर, विनोद जी , मंटू दा, ज्ञानबर्धन ,गुड्डू अभिषेक ठाकुर आदि थे ।कल का मैच सब जूनियर पहला मैच डी ए पी एस स्कूल बनाम तेजेश्वनी शर्मा एकैडमी दूसरा मैच जूनियर डिवीज़न एचिवेर लायन बनाम मधुबनी मास्टर येलो के बीच होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!