Home Bihar निशुल्क एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न,देखे परिणाम

निशुल्क एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न,देखे परिणाम

by Khelbihar.com

पटना 28 फरवरी: रविवार को निशुल्क एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया यह आयोजन गुरुकुल फिजिकल सेंटर की तरफ से निशुल्क प्रतियोगिता कराया गया इस प्रतियोगिता में कुल आठ इवेंट को रखा गया जिसमें बालिका वर्गों के लिए 1000 मीटर हाई जंप शॉट पुट लॉन्ग जंप एवं बालक वर्गों के लिए 1600 मीटर हाय जम्प , लॉन्ग जंप ,शॉट पुट रखा गया.

इस प्रतियोगिता में सफल अभ्यार्थियों को ट्रॉफी टी शर्ट एवं रिप्लेसमेंट केला ब्रेड जूस अंडा इत्यादि का व्यवस्था भी उपलब्ध कराया गया जिसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया आयोजन सचिव मोनू रंजन के द्वारा बताया गया कि पूरे बिहार में के खिलाड़ियों को में प्रतिभा की कमी नहीं है इस तरह का प्रतियोगिता हर एक जिले में हर एक राज्य में हो जिससे पूरे देश के खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अच्छा हो सके क्योंकि समय समय पर प्रतियोगिता कराना बहुत ही आवश्यक है एवं प्रतियोगिता में भाग लेना भी बहुत ही आवश्यक है इससे खिलाड़ियों में एक प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होती है और उनका परफॉर्मेंस भी अच्छा होता है।

उन्होंने कहा पिछले 7 वर्षों से निशुल्क प्रतियोगिता करा रहा हूं एवं निशुल्क प्रशिक्षण भी गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को दे रहा हूं जो कि खिलाड़ी के लिए बहुत ही जरूरी है बिहार के खिलाड़ी को अच्छा दिशा निर्देश मिले एवं अच्छी प्रशिक्षण मिले तो वह अपना परचम ओलंपिक जैसे गेम हमें भी लहरा सकते हैं। इस प्रतियोगिता के चीफ गेस्ट एसएचओ श्री बल जी सर एवं एसएचओ जयशंकर सर और एसआई श्रीमती सुगंधा कुमारी रही इन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर के सभी को सम्मानित किया और उन्होंने बताया कि इस तरह का प्रतियोगिता हर एक जिले में एवं राज्य में हूं यह आज के खिलाड़ियों के हित के लिए बहुत ही आवश्यक है। इस प्रतियोगिता के ऑफिशियल रोहित कुमार सामर्थ कुमार रोशन कुमार शिवा कुमार अपूर्व कुमार इत्यादि थे जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाया मोनू रंजन ने सभी का शुक्रिया एवं सभी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दिए।

आज के प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार से है:

दौड़ (लड़का-1600 मी.)
1. मुकुल कुमार -5:30
2.अजीत कुमार -5:31
3.विजय शंकर -5:42
दौड़ (लड़की-1000 मी.)
1.रूबी कुमारी -4:12
2.विनीता कुमारी-4:13
3.श्वेता गुप्ता -4:28

ऊँची कूद (लड़का)
1.कृष्णा कुमार -4’10”
2.निलेश कुमार -4’8”
3.पृथ्वी कुमार -4’7”
ऊँची कूद (लड़की)
1.विनीता कुमारी -3’7”
2.सरिता पाण्डेय -3’6”
3.शिंधी शानी -3’5”

लम्बी कूद (लड़का)
1.मनीष कुमार -15’5”
2.कृष्णा कुमार -14’
3.रौशन झा -12’8”
लम्बी कूद (लड़की)
1.शिंधी शानी -10’5”
2.रूबी कुमारी -10’4”
3.अदिती सिंह -10’2”

गोला फेक (लड़का)
1.रोहित कुमार -25’
2.अजीत कुमार -24’3”
3.भरत कुमार -23’3”
गोला फेक (लड़की)
1.श्वेता गुप्ता -15’9”
2.चंचल कुमारी-15’8”
3.खुशबू कुमारी-15’3”

Related Articles

error: Content is protected !!