Home Bihar कटिहार जिला लीग में राइजिंग स्टार सीसी व काढ़ागोला सीसी जीता

कटिहार जिला लीग में राइजिंग स्टार सीसी व काढ़ागोला सीसी जीता

by Khelbihar.com

कटिहार 18 मार्च: कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का मैच राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम नाईट क्रिकेट क्लब के बिच डी.एस.कॉलेज के मैदान पे खेला गया।।

जिसमे टॉस नाईट क्रिकेट के कप्तान दीपक कुमार ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया माजीद आलम 22,गुरमुख 19 और कप्तान दीपक के 26 रनो की बदौलत 27.5 ओवर में मात्र 110 रनो पे सिमट गयी !राइजिंग स्टार के सूरज 22/4, हर्ष राज 22/3,पार्थ 29/2 और अमन कुमार ने 25/1 विकेट लिए ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल करली राइजिंग के तारिक़ ने नाबाद 66 रन मात्र 45 गेंदों में ठोंक दिए जबकी सूरज 12 और अयान ने भी नाबाद 12 रन बनाये गेंदबाज़ी में दिवाकर और संजय ने 1-1 विकेट लिए ।। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार तारिक को उनकी नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए दिया गया ।।

आज निर्णायक की भूमिका में सुमाभो घोष टॉमपी के साथ मो.अतीक़ थे जबकी स्कोरिंग की ज़िम्मेदारी साहिल रज़ा ने निभाई犀利士
25″ height=”300″ />

राजेंद्र स्टेडियम के तत्वाधान में कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का मैच काढ़ागोला क्रिकेट क्लब बनाम स्पार्क एलेवेन के बिच खेला गया।।

जिसमे टॉस काढ़ागोला के कप्तान अभिषेक मिश्रा ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया मो.मोजाहिद 92, नीलेश 72, मो.मुकर्रम 52 और मो.वसीम के 31 रनो की साहेता से 30 ओवर में 4 विकेट खोकर 343 रनो कीर्तिमान बनाया ।।स्पार्क के मो.शरीफ 57/2, राजदेव सिंह ने 38/1विकेट लिए ।।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पार्क एलेवेन 27.2 ओवर में मात्र 114 पे सिमट गयी इस तरह काढ़ागोला 229 रनो के अन्तर से मैच जीतकर 2 अंक प्राप्त किये।राजदेव और अरसलान ने मात्र 15-15 रन बनाये उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज स्कोर नहीं कर सका ।काढ़ागोला के दिव्यांश 16/3, अभिषेक मिश्रा 17/3 और प्रिंस राज ने 15/3 विकेट चटकाए ।।

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मो.मोजाहिद को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया । निर्णायक की भूमिका आज भरत भूषण झा और प्रियांशु शेखर ने निभाई जबकी स्कोरिंग राजनारायण और सिद्धांत ने की कल का मुकाबला बी-डिवीजन में हेमकुंज क्रिकेट क्लब बनाम ड्रीम एलेवेन के बिच राजेंद्र स्टेडियम में खेला जायेगा ।।

जबकी डी.एस.कॉलेज में राजेंद्र क्रिकेट क्लब बनाम एन.वाई.सी.मनिहारी के बिच मुकाबला खेला जायेगा ये जानकारी जिला संक्युक्त सचिव तौसीफ अख्तर के द्वारा दी गयी !

Related Articles

error: Content is protected !!