Home Bihar नवगछिया राज्य बॉल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में

नवगछिया राज्य बॉल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में

by Khelbihar.com

पटना 19 मार्च: बिहार  राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा कुशवाहा आश्रम हाजीपुर में खेली जा रही 27वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में नवगछिया ने मधेपुरा को 27-35,35-29,35-20 से एवं दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में गत वर्ष के विजेता पुलिस एकेडमी,पटना ने मेजबान वैशाली को लगातार दो सेटों में 35-28,35-29 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

नवगछिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,मुकुल,अमन,अंकित,गुलशन ने व मधेपुरा की ओर से रोहित,राहुल,आकाश ने व पुलिस एकेडमी की ओर से राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन,अमित, निशांत सिंह,रवि रंजन,मोनू ने एवं वैशाली की ओर से विनोद कुमार धोनी, रणधीर, आकाश ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत स्थानीय हाजीपुर विधायक अवधेश कुमार एवं हाजीपुर एसडीपीओ राघो दयाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

विधायक अवधेश कुमार ने खिलाड़ियों व खेलप्रमियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अन्य क्षेत्रीय रेलवे की तरह पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर में बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। साथ हीं साथ बिहार सरकार द्वारा बॉल बैडमिंटन खेल को मुख्य सूची में रखने एवं विकास हेतु राज्य के खेलमंत्री से अतिशीघ्र स्वयं व्यक्तिगत मिलकर बात को रखूंगा।

इस अवसर पर बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, कुशवाहा संघ हाजीपुर के महामंत्री अनिल चन्द्र कुशवाहा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र बनफूल, जिला सचिव, प्रारंभिक शिक्षक संघ,पंकज कुमार,सांसद प्रतिनिधि राम एकबाल सिंह, वरीय शिक्षक जवाहर कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश सुभांगी, लोको पायलट मुजफ्फरपुर ज्योति कुमार, सोनपुर सरपंच पप्पू जी,अररिया जिला बॉल बैडमिंटन सचिव नौशाद आलम,दीपशिखा सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने किया।

कल चैंपियनशिप तीसरे दिन फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता प्रो.नवल किशोर यादव होंगे।मैचों का संचालन निर्णायक दीपक सिंह कश्यप, विकास कुमार,पवन कुमार,देवानंद कुमार,राहुल कुमार, नेहा रानी,विनोद धोनी ने किया।

आज खेले गये लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे:-
पुरुष वर्ग – वैशाली ने भागलपुर को 35-32,34-36,35-27 से,सिवान ने पटना को 35-26,35-33,36-34 से,नवगछिया ने समस्तीपुर को 35-27,35-28 से,पूर्वी चम्पारण ने सिवान को 35-28,37-35,35-33 से,मधेपुरा ने पटना को 35-23,35-26 से,दरभंगा ने पूर्वी चम्पारण 35-30,32-35,35-32 से पराजित किया।

महिला वर्ग – सारण ने पूर्वी चम्पारण को 35-29,29-35,35-33 से,सिवान ने दरभंगा को 35-32,31-35,35-30 से,वैशाली ने पटना को 35-24,35-30 से,पुलिस एकेडमी ने पटना को 35-22,35-24 से,वैशाली ने बेगूसराय से 35-33,35-30 से,सारण ने सिवान को 35-23,35-35 से,बेगूसराय ने पटना को 35-23,35-25,बेगूसराय ने पुलिस अकादमी को  से पराजित किया।

Related Articles

error: Content is protected !!