Home Bihar कटिहार जिला बी डिवीज़न लीग में शरीफगंज क्रिकेट क्लब व थ्री स्टार क्रिकेट क्लब विजयी

कटिहार जिला बी डिवीज़न लीग में शरीफगंज क्रिकेट क्लब व थ्री स्टार क्रिकेट क्लब विजयी

by Khelbihar.com

कटिहार 24 मार्च : डी.एस.कॉलेज के प्रांगण में कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डिवीजन-बी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का मैच शरीफगंज क्रिकेट क्लब बनाम ड्रीम एलेवेन के बिच खेला गया शरीफगंज के कप्तान रेयाज़ अंसारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया

उनके इस फैसले को रमीज़ 52 रन तथा ललन 69 रन बनाकर सही साबित किया पर इनदोनो की बेहतरीन पारी के बाउजूद शरीफगंज 28.3 ओवर में 206 रनो पे आउट हो गयी!इसका श्रेय जाता है ड्रीम-11 के मो.रेयाज़ 18/3, अकमल हुसैन 34/2, मो.तारिक 26/1, ज़फर इमाम 59/1 तथा अकरम हुसैन 36/1 विकेट को।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ड्रीम-11 29.2 ओवर में सिर्फ145 रन बना पाई इस तरह शरीफगंज ने इस मैच को 61 रनो से जीतकर 2 अंक प्राप्त किये! ड्रीम-11 के मो.नूरुद्दीन 24 नाबाद, शब्बीर हुसैन 17 और ऋषभ ने 15 रन बनाये। शरीफगंज के फ़िरोज़ 12/3, इस्लाम 25/2, रियान 24/2, बॉबी 44/2 जबकी ललन ने 1/1 विकेट हासिल किये। ललन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया!निर्णायक की भूमिका सुमाभो घोष टॉमपी और राजकुमार ने निभाई जबकी स्कोरिंग साहिल रज़ा ने की!

राजेंद्र स्टेडियम के तत्वाधान में कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डिवीजन-बी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का दूसरा मुकाबला स्पार्क-11 बनाम थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया जिसमे टॉस स्पार्क-11 के कप्तान अरसलान शाहीद ने जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया

पर उनकी टीम 18.3 ओवर में मात्र 46 रनो पे सिमट गयी उनके अब्दुल कबीर और पियूष सिंह ने 5-5 रन बनाये !
थ्री स्टार के छोटू 10/2, सत्यम 04/2 जबकी रोहित ने 02/2 विकेट चटकाए। थ्री स्टार ने सिंटू 24 और सत्यम 10 रनो की मदद से बहुत ही आसानी से 7 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति करली। स्पार्क के पियूष और हम्ज़ा ने 1-1 विकेट लिए।

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सत्यम कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया!निर्णायक की भूमिका में आज दीपक कुमार और गौरव कुमार रहे जबकी स्कोरिंग की ज़िम्मेदारी राजनारायण ने निभाई। कल डी.एस.कॉलेज में टाउन क्रिकेट क्लब बनाम एन.वाई.सी.मनिहारी के बिच मुकाबला खेला जायेगा ये सुचना जिला सचिव रितेश कुमार के द्वारा जारी की गयी।

Related Articles

error: Content is protected !!