Home Bihar कटिहार जिला बी डिवीज़न के क्वार्टर फाइनल में पहुंची एल.डब्लू.सी।

कटिहार जिला बी डिवीज़न के क्वार्टर फाइनल में पहुंची एल.डब्लू.सी।

by Khelbihar.com

कटिहार 6 अप्रैल:डी.एस.कॉलेज में खेले जा रहे कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का पहला मैच एल.डब्लू.सी बनाम नाईट क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया।

एल.डब्लू.सी कप्तान आशीष रॉय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पे 257 रन बनाये जिसमे पार्थ सार्थी ने आक्रामक अर्धशतक जड़ते हुए 27 गेंदों में 52 रन बनाये जबकी अनिकेत सिंह ने 48 ईशान महतो 42 आशीष रॉय 23 और मुकुल शर्मा ने नाबाद 24 रन बनाये। नाईट क्रिकेट के दिवाकर ने 36/3 जबकी दिनकर शर्मा सरोज और सुशिल ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे नाईट क्रिकेट की बल्लेबाजी आशीष रॉय (7 रन पे 4 विकेट) की गेंदबाज़ी का सामने बिलकुल भी नहीं चली मात्र 17 ओवर में टीम 60 रनो पे सिमट गयी। आशीष के अलावा अमन सिंह और नदीम
ने 7/2-2 विकेट जबकी पार्थ सार्थी ने 11/1 विकेट लिए। नाईट के दीपक कुमार सिर्फ 27 रन बना पाए!
इस तरह एल.डब्लू.सी ने 197 रनो के भारी अन्तर से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की!
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार आशीष रॉय को दिया गया। निर्णायक की भूमिका में सुमाभो घोष और अजीत सिंह रहे जबकी स्कोरिंग साहिल रज़ा ने की।

आज का दूसरा मैच ब्लैक डाइमंड क्रिकेट क्लब बनाम ड्रीम एलेवेन के बिच हुआ। टॉस ब्लैक डाइमंड ने जीता और पहले खेलते हुए 119 रनो पे ऑल आउट हुए जिसमे मखदूम रज़ा ने 37 मो.महफूज़ ने 33 और छोटू ने 15 रन बनाये!ड्रीम एलेवेन के अकरम हुसैन ने 10/3 ज़फर हुसैन ने 12/2 जबकी मिराज और रेयाज़ ने 1-1 विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलते हुए ड्रीम एलेवेन ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमे अकरम हुसैन ने 20 शब्बीर हुसैन ने 21 फरीद हुसैन नाबाद 20 और मिराज ने नाबाद 15 रन बनाकर जीत में मुख्या भूमिका निभाई। वहीं गेंदबाज़ी में ब्लैक डाइमंड के मो.मुस्तक़ीम ने 21/2 मो.महफूज़ ने 38/3 जबकी दीपेश ने 14/1 विकेट लिए। अकरम हुसैन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया।

निर्णायक के रूप में आज हज़रत अली और अभिषेक शर्मा थे जबकी स्कोरिंग राजनारायण ने की। जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह के द्वारा सुचना दी गयी के कल डी.एस.कॉलेज में वाइट एलेवेन बनाम थ्री स्टार जबकी राजेंद्र स्टेडियम में एन.वाई.सी.मनिहारी बनाम बारसोई क्रिकेट क्लब के बिच मैच खेला जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!