Home IPL BCCI ने इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज़ एक हफ्ते पहले शुरू करने का किया निवेदन

BCCI ने इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज़ एक हफ्ते पहले शुरू करने का किया निवेदन

by Khelbihar.com

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से अनुरोध किया है कि वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ को वर्तमान चार अगस्त से एक हफ्ते पहले शुरू कर दे।।

जिससे उन्हें अब स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए 31 मैचों को पूरा करने के लिए समय मिल सके. हालांकि, बीसीसीआई से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है, जिसके बारे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और प्रसिद्ध क्रिकेट लेखक माइकल एथरटन ने ‘द टाइम्स’ में बताया है.

रिपोर्ट के मुताबिक स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग को पूरा करने के लिए बीसीसीआई ने ईसीबी से टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मैच को एक हफ्ते पहले कराने की संभावना के बारे में पूछा है. इसमें कहा गया है, ‘‘संबंधित बोर्डों के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई है. क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट क्रार्यक्रम काफी प्रभावित हुआ है.’’

Related Articles

error: Content is protected !!