Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET विराट कोहली ने पूर्व क्रिकेटर के मां के इलाज के लिए 6.77 लाख का किया मदद

विराट कोहली ने पूर्व क्रिकेटर के मां के इलाज के लिए 6.77 लाख का किया मदद

by Khelbihar.com

नई दिल्लीः भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. इसी बीच उन्होंने पूर्व महिला भारतीय क्रिकेटर केएस श्रावंथी नायडू की मां के इलाज के लिए 6.77 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.

श्रावंथी के माता-पिता इन दिनों कोविड-19 संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है. उनकी इस दरियादली की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट कर इस ऑलराउंडर की मदद करने की अपील की थी. इसके बाद कोहली ने मदद का हाथ बढ़ाया.

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने 17 मई को ट्वीट कर तेलंगाना के कैबिनेट मंत्री केटीआर राव से मदद की अपील की थी. उन्होंने लिखा, ” भारत और हैदराबाद के पूर्व ऑलराउंडर श्रावंथी नायडू के माता-पिता कोविड-19 से लड़ रहे हैं. वह पहले ही 16 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं और उन्हें अस्पताल के खर्च के लिए और पैसे की तत्काल आवश्यकता है. उन्हें हमारे सपोर्ट की जरूरत है. कृपया उनकी मदद करें. ”

Related Articles

error: Content is protected !!