Home Bihar 41 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रचने वाली बिहार की कोमल कुमारी फिर से सुर्खियों में।

41 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रचने वाली बिहार की कोमल कुमारी फिर से सुर्खियों में।

by Khelbihar.com

पटना 20 जून: बिहार अंडर- 23 महिला वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी विकेटकीपर बल्लेबाज कोमल कुमारी जो सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी, हार्डिंग पार्क व एसडीवी स्कूल पटना की दोनों शाखाओं पर क्रिकेट का गुर सीख रही है और पटना जिला के कंपा गांव निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता की द्वितीय सुपुत्री है।वर्तमान में जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ व बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से निबंधित खिलाड़ी कोमल कुमारी आजकल 41 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रचने को लेकर फिर से सुर्खियों में है।

विदित हो कि दिनांक 23 जनवरी 2021 को बिहार प्रदेश के बेतिया जिला के लौरीया खेल मैदान पर खेले गए 23 वीं रामानंद ठाकुर, स्वगिय चन्द्रशेखर ठाकुर – महिला टी 20 ट्रॉफी का मुकाबला पटना और बनारस के बीच खेला गया था।जिसमें पटना के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।पटना की ओर से पारी कि शुरुआत करने आयी सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज कोमल कुमारी और राज लक्ष्मी ने धुंआधार शुरुआत दिलाई थी।

जिसमें एक छोर पर धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज कोमल कुमारी ने भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर के न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 ट्रॉफी में 49 गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए महज 41 गेंदों पर शतक पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया था और कुल 74 गेंदों का सामना करते हुए पच्चीस चौका और 2 गगनचुंबी छक्कों के सहारे 140 रनों कि शतकीय पारी खेली थी।जिसके लिए पटना के इस विकेटकीपर बल्लेबाज कोमल कुमारी को वूमेंस ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया था।वहीं टर्निंग प्वाइंट द्वारा आयोजित अवधेश शर्मा सम्मान पुरस्कार से भी इस उत्कृष्ट कार्य के लिए कोमल कुमारी को सम्मानित किया गया था।

अब कोमल कुमारी द्वारा खेली गई इस रिकॉर्ड तोड़ पारी का जिक्र बीपीएससी, यूपीएससी, एसएससी, बिहार पीएससी आदि की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के समक्ष विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा बिहार करंट अफेयर 2021 के प्रश्नों में शामिल किया गया है और उम्मीद जताया जा रहा है कि ये सवाल किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं जो एक बड़ी उपलब्धि होगी।जिसे लेकर कोमल कुमारी फिर से सुर्खियों में है।

जिस पर कोमल कुमारी को क्रिकेट का गुर सिखा रहे सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच कृष्णा पटेल और सहायक कोच सन्नी सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस महिला खिलाड़ी में असीम प्रतिभा है और आने वाले दिनों में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महेंद्र सिंह धोनी और बिहार का ईशान किशन साबित होगी।

पिछले सत्र 2020-21 में बिहार टीम में शामिल नहीं किए जाने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कोच ने कहा कि ऐसे उदयीमान महिला विकेटकीपर बल्लेबाज को बिहार टीम में स्थान नहीं मिल पाना घोर आश्चर्यजनक और दुखद था।लेकिन हमें आशा हीं नहीं पूर्ण विश्वास है कि कोमल कुमारी अपनी प्रतिभा के बल पर पुनः निश्चित रूप से अगले सत्र से बिहार की महिला टीम में प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपन – आपको स्थापित करने में कामयाब रहेगी और एक दिन देश का भी प्रतिनिधित्व कर देश- प्रदेश का नाम रोशन करेगी।हमारा आशीर्वाद और शुभकामनाएं सदैव उसके साथ है।

Related Articles

error: Content is protected !!