Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेटInternational ओलंपिक में सिल्वर मेडल जितने वाली मीराबाई चानू ने कहा” मैंने कड़ी मेहनत की थी मेडल के लिए

ओलंपिक में सिल्वर मेडल जितने वाली मीराबाई चानू ने कहा” मैंने कड़ी मेहनत की थी मेडल के लिए

by Khelbihar.com

टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है. मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है. टोक्यो ओलंपिक में चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है. मीरा बाई ने एबीपी न्यूज से भी एक्सक्लूसिव बातचीत की और मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की.

एबीपी न्यूज़ के अनुसार मेडल जीतने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए चानू ने कहा कि ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने मेडल जीता. पूरा देश मुझे देख रहा था और उन्हें मुझसे उम्मीदें थीं. मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन मैंने अपना बेस्ट देने की ठान ली थी. मैंने इसके लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की.’

चानू से जब पूछा गया कि क्या वे गोल्ड मेडल जीतने के बारे में सोच रहीं थी तो उन्होनें कहा ‘मैंने गोल्ड मेडल जीतने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश की, मैं गोल्ड नहीं जीत पाई. लेकिन मैंने इसके लिए कोशिश की. जब मैंने सेकंड लिफ्ट की, तो मैं समझ थी गई कि मैं अपने साथ एक पदक लाऊंगी.’

मेडल जितने वाली मीराबाई चनु को भारत के पीएम और राष्ट्रपति ने दी बधाई

मीराबाई चानू के मेडल जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. मीराबाई चानू की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। मीराबाई चानू ने रवाना होने पहले ही किया था मेडल का दावा ओलंपिक खेलों के लिए टोक्यो रवाना होने से पहले ही मीराबाई चानू ने भारत के लिए मेडल जीतने का दावा किया था.

मीराबाई चानू ने देश की झोली में पहला मेडल डाल दिया है. मीराबाई चानू के कोच ने भी दावा किया था कि सिल्वर मेडल पक्का है. क्लीन एंड जर्क के आखिरी प्रयास में 117 किलोग्राम का भार उठाने की कोशिश की थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई और उन्होंने देश की झोली में सिल्वर मेडल डाला.

 

Related Articles

error: Content is protected !!