Home झारखण्डJHARKHAND गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के अंडर-16 व अंडर-19 खिलाड़ियों का फ़िटनेस कैम्प 4 अगस्त से

गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के अंडर-16 व अंडर-19 खिलाड़ियों का फ़िटनेस कैम्प 4 अगस्त से

by Khelbihar.com
गिरिडीह 1 अगस्त: गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 04 अगस्त 2021 से गिरिडीह स्टेडियम में अंडर-16 और अंडर-19 खिलाडियों का फिटनेस कैम्प लगाया जाएगा।उक्त जानकारी देते हुए गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रमेश यादव ने खेलमीडिया को बताया कि”  इस कैम्प में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-16 और अंडर-19 ऐज ग्रुप के सारे रजिस्टर खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। कैम्प में सभी खिलाड़ी को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। ।।
उन्होंने आगे बताया ” यह फिटनेस कैम्प रणजी खिलाड़ी सह एसोसिएशन के संयुक्त सचिव संतोष तिवारी एवं जिला क्रिकेट खेलने वाले सीनियर खिलाड़ियों की देख रेख में सम्पन्न होगा।
झारखंड प्रीमियर लीग में गिरिडीह के रौनक देव बने इमर्जिंग बॉलर ऑफ टूर्नामेंट 
झारखंड प्रीमियर लीग में गिरिडीह के रौनक देव इमर्जिंग बॉलर ऑफ टूर्नामेंट चुने गए। गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक डॉ विद्या भूषण, राजेश सिन्हा, अध्यक्ष पवन मिश्रा, सचिव रमेश यादव एवं संघ के पदाधिकारी भरत मिश्रा, तस्लीम खान, बबलू शर्मा, संतोष तिवारी, रेयान खान, नवीन सिन्हा, बिपिन तिवारी एवं विक्रम सिन्हा की ओर से रौनक देव को बधाई दी गयी साथ ही भविष्य में और ज्यादा बेहतर खेल जारी रखने की शुभकामनाएं दी गयी।

Related Articles

error: Content is protected !!