Home Bihar बिहार अंडर-19 पुरुष वर्ग में प्रथम दिन का ट्रायल संपन्न।

बिहार अंडर-19 पुरुष वर्ग में प्रथम दिन का ट्रायल संपन्न।

by Khelbihar.com

पटना 21 अगस्त: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आज से पटना में पुरुष वर्ग अंडर-19 ट्रायल का ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो गया है।

ट्रायल को लेकर ट्रायल स्थल के संयोजक धर्मवीर पटवर्धन ने आज का ट्रायल संपन्न होने के बाद बताया कि मैदान गिला होने के कारण आज प्रथम दिन का ट्रायल कुछ विलंब से प्रारंभ हुआ जिसमें पटना, वैशाली,अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, नवादा, नालंदा, गया और बक्सर जिला संघ से अनुशंसित नौ- नौ खिलाड़ियों को हीं ट्रायल में शामिल किया गया।

जबकि कल 22 अगस्त को ट्रायल के दूसरे दिन प्रात 9:00 बजे से सिवान, गोपालगंज, शेखपुरा, लखीसराय, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, भागलपुर, खगड़िया, शिवहर, सीतामढ़ी, मुंगेर और सहरसा जिला संघ से अनुशंसित नौ- नौ खिलाड़ियों को हीं मुख्य रूप से ट्रायल का हिस्सा होंगे ।

जिला संघों से अनुशंसित ट्रायल में भाग लेने आने वाले सभी खिलाड़ी स्कूल में अध्ययनरत प्रमाणिक पत्र के साथ 3 वर्ष पूर्व का नियमित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, 1 वर्ष पूर्व का बना हुआ कंप्यूटरकृत बारकोड जन्म प्रमाण पत्र, खिलाड़ी अपना माता-पिता का आधार कार्ड/वोटर कार्ड या आवासीय प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल के साथ कैंसिल चेक जैसे उपरोक्त सभी आवश्यक कागजात की छाया प्रति और मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे अन्यथा कागजात में त्रुटि पाए जाने वाले खिलाड़ी ट्रायल देने से वंचित रह जाएंगे।

उपरोक्त विषयों की विस्तृत जानकारी बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने दी।

Related Articles

error: Content is protected !!