Home झारखण्डJHARKHAND झारखंड: गोड्डा जिला क्रिकेट संघ ने जिले के अंपायर एवं स्कोरर के लिये सेमिनार का किया आयोजन

झारखंड: गोड्डा जिला क्रिकेट संघ ने जिले के अंपायर एवं स्कोरर के लिये सेमिनार का किया आयोजन

by Khelbihar.com

गोड्डा 21 अक्टूबर: जिला क्रिकेट संघ के द्वारा अग्रसेन भवन में जिले के अंपायर एवं स्कोरर के लिये सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार का उद्धघाटन क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य सह बेथेल मिशन के निदेशक प्रणेश सोलोमन के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।सेमिनार में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अंपायर इफ्तेखार शेख के द्वारा क्रिकेट से संबंधित नियमो को विस्तार से बताया।

मैच से पूर्व,मैच के दौरान और मैच के बाद भी अंपायर का क्या कार्य है इसकी भी जानकारी दी गई।जिला क्रिकेट संघ के द्वारा इस सेमिनार का उद्देश्य अपने अंपायर एवं स्कोरर के याद्दाश्त को ताजा करने के साथ ICC द्वारा क्रिकेट के नियमों में होने वाले बदलाव की जानकारी उपलब्ध कराना है ताकि आगामी सत्र में मैचों के सफलतापूर्वक आयोजन कराया जा सके।

जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत 24 अक्टूबर से की जायेगी।मंच संचालन मोहम्मद किरमान अंसारी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर राज्य हज कमिटी के सदस्य इकरामुल हक,क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अमित बोस,अजित सिंह,शिवशंकर पंडित,मनीष सिंह,सनोज कुमार,राजीव भंडारी,मुकेश मंडल,अवधेश कुमार,सुप्रकाश, ऋषि,नीरज,मोनू उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!