Home Bihar बीसीए(सचिव गुट)के सचिव संजय कुमार के साथ ICPPCB पदाधिकारीगण की बैठक सम्पन |

बीसीए(सचिव गुट)के सचिव संजय कुमार के साथ ICPPCB पदाधिकारीगण की बैठक सम्पन |

by Khelbihar.com
  • मानद सचिव,बीसीए के साथ ICPPCB पदाधिकारीगण की बैठक सम्पन |
  • बिहार के खिलाड़िओं के भविष्य को लेकर कई योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया |
  • बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रस्टाचार पर हुई चर्चा |
  • भ्रस्टाचार के खात्मे के लिए ICPPCB ने कमर कासी |
  • मानद सचिव, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने ICPPCB के गठन को खेल हित में एतिहासिक कदम बताया और कहा कि समय की मांग भी है |
  • बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आम सभा एवं विशेष आम सभा की तरह चयन प्रक्रिया के दौरान भी आवश्यक को छोड़ कर चयनकर्ताओं तक के मोबाइल फ़ोन हो सीज |

पटना 20 नवंबर: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(सचिव गुट) के मानद सचिव श्री संजय कुमार के साथ इंडिपेंडेंट क्रिकेट प्लेयर्स प्रोटेक्शन कौंसिल ऑफ़ बिहार (ICPPCB) के अध्यक्ष श्री सुनील दत्त मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारीगण की एक बैठक राजधानी के न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में स्थित जी० डी० मिश्रा पथ में सम्पन हुई |

बैठक में बिहार में क्रिकेट को संचालित करने वाली संस्था बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को BCCI से पूर्ण मान्यता के बाद वर्तमान तक की स्थिति पर बिन्दुवार चर्चा हुई |

जिसमे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तहद आयोजित होने वाले विभ्भिन आयु वर्गों के टूर्नामेंटों और BCCI के द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों में बिहार का प्रतिनिधित्व के साथ खिलाड़िओं का प्रदर्शन और बिहार की टीम के चयन में चैयानकर्ताओं की भूमिका पर उठ रहे सवालों की समीक्षा की गयी |

जिसमें ICPPCB द्वारा खिलाड़िओं के प्रदर्शन के आंकड़े और चयनकर्ताओं के द्वारा खिलाड़िओं के चयन का आधार पर मिल रही शिकायतों पर गहन चर्चा की गई | बैठक में खिलाड़िओं से प्राप्त शिकायत पर यह निर्णय लिया गया कि :
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को खिलाड़िओं के चयन से प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने से रोका जाय |

टीम सिलेक्शन के लिए आयोजित कैंप में चुने जाने वाले खिलाड़िओं को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में खिलाड़िओं के प्रदर्शन के आधार पर चयन हो, ऐसा करने के लिए ICPPCB बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को कोर्ट के द्वारा या फिर आन्दोलन के द्वारा मजबूर करेगी |

चयनकर्ताओं को चयनित खिलाड़िओं की सूचि संवादाता सम्मलेन में पारदर्शी तरीके से घोषित करने की परम्परा शुरू करवाने के लिए ICPPCB बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मजबूर करेगी |
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के सभी मैचओं, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कैंप और चयन ट्रायल मैचओं का आयोजन विडियो रिकॉर्डिंग में करवाने की वयवस्था सुनिश्चित किया जाना होगा |

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के सभी मैचओं, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कैंप और चयन ट्रायल मैचओं के दौरान किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल फ़ोन वगेरह, कुछ अपवादों को छोड़ कर जो अनिवार्य हो, पर प्रतिबन्ध लगवाने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बाध्य करना होगा |

बैठक में तय हुआ कि जब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के आम सभा एवं विशेष आम सभा में सदस्यों एवं पदाधिकारीगण के मोबाइल फ़ोन को सीज कर लिया जाता है तो चयन एवं मैचओं के दौरान क्यों नहीं | BCCI का भी प्रोटोकॉल भी यही कहता है | इससे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर लग रहे भ्रस्टाचार के आरोपों में आवश्य रूप से कमी आएगी |

बैठक में खिलाड़िओं को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने की योजना पर चर्चा हुई | बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान स्थिति के कारण कई होनहार खिलाडी बिहार छोड़ कर अन्य राज्य से खेलने के लिए जा चुके हैं | बिहार में क्रिकेट मैदान के आभाव में कई खिलाडी दुसरे राज्यों में प्रैक्टिस करने के लिए चले जाते हैं जिससे उन खिलाड़िओं के अभिभावक के उपर वेवजह आर्थिक बोझ आ रहा है |

श्री सुनील दत्त मिश्रा, अध्यक्ष, ICPPCB ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द 2 से 3 महीनों में पटना जिला के अंतर्गत एक क्रिकेट मैदान (छ: टर्फ विकेट), हॉस्टल (१५० बच्चे के रहने योग), मेस एवं रणजी ट्राफी खेले कोच एवं अन्य सपोर्ट स्टाफ के साथ खिलाड़िओं को प्रशिक्षित एवं मैच प्रैक्टिस के लिए उपलब्ध करवा दिया जायेगा | जिसके शुभारभ में BCCI के कई पदाधिकारी और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर भाग लेंगें |

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रस्टाचार के खिलाफ 04 Decemeber, 2021 को कोलकाता में होने जा रहा BCCI के AGM के अवसर पर बिहार के बच्चे, उनके अभिभावकगण एवं कई पदाधिकारीगण हजारों की संख्या में अपनी बात जोरदार तरीके से रखेंगे | मानद सचिव, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने यह अश्वासन दिया की इस मद में जो भी खर्च होगा वो इसका वहन करेंगे क्योंकि भ्रस्टाचार को मिटाना इनका एक मात्र उद्देश्य है और इसके लिए उनसे जो सहयोग होगा वो करेंगे |

बैठक को मुख्य रूप से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक, ICPPCB श्री गोपाल बोहरा ने कहा कि BCCI, भारत सरकार तथा बिहार सरकार के नज़रों में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की गिरती हुई स्थिति संघ के अस्तित्व पर खतरा है और क्रिकेट जगत में शर्मशार की स्थिति बनते जा रही है |

बिहार की प्रतिष्ठता और खिलाड़िओं के हित से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है | इनसब चीजों से हम सबों को बचना होगा तभी बिहार भी देश को बड़े बड़े खिलाडी दे सकता है |

बैठक का संचालन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता तथा ICPPCB के महा सचिव संजीव कुमार मिश्रा ने किया |

बैठक में ICPPCB के उपाध्यक्ष तथा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वित्त समिति के सदस्य श्री अजीत कुमार शुक्ला तथा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व लीगल एडवाइजर श्री राजेश कुमार सिंह, अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय मुख्य रूप से शामिल थे | उक्त जानकारी ICPPCB के महासचिव संजीव कुमार मिश्र ने दी है।।

Related Articles

error: Content is protected !!