Home Bihar बिहार लिकर बैन कप पर गंगेटिक क्लब कुर्जी का कब्जा।

बिहार लिकर बैन कप पर गंगेटिक क्लब कुर्जी का कब्जा।

by Khelbihar.com

पटना 26 नवंबर: नशा मुक्ति दिवस पर आज दिनांक 26 नवंबर 2021 को राजधानी पटना के शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क में 7 साइड एक दिवसीय फुटबाल मैच के तहत बिहार लिकर बैन कप का आयोजन किया गया।

 

आयोजन अध्यक्ष सह जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कार्यकाल 15 साल बेमिसाल और बिहार में संपूर्ण शराबबंदी कानून को लेकर आज नशा मुक्ति दिवस पर बिहार लिकर बैन कप का आयोजन किया गया जिसमें गंगेटिक क्लब कुर्सी में थ्री स्टार क्लब नालंदा को 1- 0 से पछाड़ते हुए विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।

इस मैच का विधिवत उद्घघाटन कार्यक्रम के उद्घघाटनकर्ता जदयू के वरीय नेता छोटू सिंह और वार्ड संख्या- 21 के वार्ड पार्षद श्रीमती पिंकी कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया।

जबकि बिहार लिकर बैन कप- 2021के विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि छोटू सिंह, जदयू एमएलसी रामेश्वर महतो, युवा जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, वार्ड संख्या 21 के वार्ड पार्षद श्रीमती पिंकी कुमारी,

युवा जदयू नेता अमित कुमार, बिहार के पूर्व वरिय क्रिकेटर व भाजपा क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती, महादलित आयोग के पूर्व चेयरमैन व जदयू नेता हुलेश मांझी, मोहम्मद सलाउद्दीन ने संयुक्त रुप से ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया साथ हीं साथ सभी अतिथियों व खिलाड़ियों सहित अन्य दर्शकों ने नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए खुद शराब व अन्य नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करने और अन्य लोगों को जागरूक कर शराब नहीं पीने देने का शपथ लिया।

इस पूरे फुटबॉल मैच में फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के मैच रेफरी बोर्ड के सचिव मनोज कुमार सहित अन्य सपोर्टिंग ऑफिसियल की देखरेख में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के आयोजन मंडल में आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल, सचिव मनीष कुमार, संयोजक अनंत कुमार, राकेश भारती, गौतम दत्ता, रिया सिंह, श्वेता कुमारी सहित अन्य लोगों में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।

Related Articles

error: Content is protected !!