Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेटInternational डेब्यू टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जड़ा शतक,52 साल के रिकॉर्ड की बराबरी

डेब्यू टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जड़ा शतक,52 साल के रिकॉर्ड की बराबरी

by Khelbihar.com

कानपूर 26 नवम्बर: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और अपने पहले मैच की पहली पारी में ही शतक जड़ दिया. श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट के दूसरे दिन डेब्यू पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया।

टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बने।अय्यर ने 171 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें साउदी ने अपने ओवर में आउट किया।अय्यर से पहले पृथ्वी शॉ 2018 में टेस्ट डेब्यू पर शतक दर्ज करने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रन बनाए।

अय्यर गुंडप्पा विश्वनाथ (1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) के बाद कानपुर में टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। विश्वनाथ ने उस मुकाबले में 137 रनों की पारी खेली थी

 

Related Articles

error: Content is protected !!