Home Bihar पीआईआर एकादश व बेगूसराय सीए ने दर्ज की जीत

पीआईआर एकादश व बेगूसराय सीए ने दर्ज की जीत

by Khelbihar.com

पटना  27 नवंबर: अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आज खेले गये स्वतंत्रता सेनानी दूसरी स्व. राजेश्वर राय (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गये तीसरे मैच में पीआईआर एकादश पटना ने नारायण एकेडमी पटना को 54 रन के स्कोर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

आज खेले गये चौथे मैच में सीएबी को बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी ने 35 रनों से पराजित किया.आज पीआईआर एकादश ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में दिव्यांशु 34, निशांत 32 और दीपू के 22 रनों के दम पर छह विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में खेलने उतरी नारायण एकादमी की टीम प्रिंस 21 रन देकर तीन विकेट की घातक गेंदबाजी के आगे 19.2 ओवर में 116 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी. प्रिंस कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

चौथे मैच में बेगूसराय सीए ने टॉस जीत कर पहले खेलते 19.5 ओवर में 189 रन बनाकर आउट हो गयी. युवराज ने 50, गौरव ने 34, आदित्य ने 29 रनों की पारी खेली. अतिरिक्त के रूप में 29 रन लुटाये सीएबी के गेंदबाजों ने ।

जवाब में खेलने उतरी सीएबी की टीम मात्र 154 रनों पर ऑलआउट हो गयी. सीएबी की ओर से विधा ने 45, लक्की ने 37, राहुल ने 22 रन बनाये. अतिरिक्त के रूप में 11 रन मिला. बेगूसराय के आदित्य को अंशुल क्रिकेट एकेडमी के मैनेजर कौशलेंद्र झा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया.

संक्षिप्त स्कोर –

पीआइआर एकादश- 170 रन 6 विकेट, 20 ओवर, दिव्यांश राज 34, दीपू 22, निशांत 32, अतिरिक्त 32, कुंदन 3/25, प्रदुम्न 1/23, सुनिल 1/43, नारायण एकेडमी- 116 रन पर ऑलआउट, 19.2 ओवर, गुलशन 28, राजीव 32, आदित्य 12, प्रिंस 3/21, रौशन 2/24, राहुल 2/24, वैभव 1/9,

बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी- 189 रन ऑलआउट, 19.5 ओवर, युवराज 50, गौरव 34, आदित्य 29, अतिरिक्त 29, विशाल 4/35, विधा 2/32, तनमय 2/36, सीएबी- 154 रन ऑलआउट, 19.2 ओवर, विधा 45, लक्की 37, राहुल 22, अतिरिक्त 11, आदित्य 3/22, सुमन 2/42, कासित 2/48.

Related Articles

error: Content is protected !!