Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET बिलासपुर की ऐश्वर्या सिंह का चयन चैलेंजर ट्रॉफी इंडिया टीम सी में किया गया

बिलासपुर की ऐश्वर्या सिंह का चयन चैलेंजर ट्रॉफी इंडिया टीम सी में किया गया

by Khelbihar.com

बिलासपुर 28 नवम्बर: बिलासपुर की बेटी ऐश्वर्या सिंह ने क्रिकेट संघ बिलासपुर और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को गौरवान्वित करने का मौका दिलाया और मात्र 16 वर्ष की आयु में विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी इंडिया सी टीम में जगह बनाई एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी के लिए।

ऐश्वर्या सिंह ने अपने बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी के बदौलत छत्तीसगढ़ अंडर 19 और सीनियर दोनो ही वर्गो में अपना लोहा मनवाया है। और सीनियर महिला वनडे में प्रर्दशन बना आधार इंडिया सी में चनियत हुआ।ऐश्वर्या सिंह ने छत्तीसगढ़ अंडर 19 स्टेट टीम में खेलते हुए 3 अर्धशतक और 6 विकेट प्राप्त किए और पूरे भारत में सबसे अधिक रन बनाने महिला खिलाड़ी में टॉप 10 खिलाड़ी के सूची में थी।

ऐश्वर्या सिंह ने अपने मेहनत और लगन से यह लक्ष्य हासिल किया है। ऐश्वर्या सिंह के पिताजी प्रवीण कुमार ने बताया की 12 वर्ष में उसने क्रिकेट सीखना प्रारंभ किया । प्रवीण कुमार भी खुद एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी थे और शुरुवाती दौर में अपने पिताजी से क्रिकेट गुण सीखे और बहुत ही जल्दी क्रिकेट में पकड़ बना ली उसके बाद ऐश्वर्या सिंह को गेंदबाजी बल्लेबाजी छेत्ररक्षण और बहुत अधिक फिटनेस पर ध्यान दिया और जिसका असर इंडिया सी में चयनित होने पर दिखा। ऐश्वर्या सिंह ने अपने चयन का श्रेय छत्तीसगढ़ स्टेट किक्रेट संघ और क्रिकेट संघ बिलासपुर को दिया।

बता दे की बीसीसीआई द्वारा सिनियर विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी वनडे मैच 2021-22 का मैच 4 दिसम्बर को प्रारंभ होगा और क्रिकेट संघ बिलासपुर और छत्तीसगढ़ स्टेट किक्रेट संघ दोनों के लिए गौरवान्वित की बात है की ऐश्वर्या सिंह का चयन पूरे भारत में से 4 टीम बनाया गया है इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी है।

जिसमें ऐश्वर्या सिंह इंडिया सी के लिए खेलेगी। और इस साल पूरे छत्तीसगढ़ से पहली महिला खिलाड़ी है जो की ओर इंडिया सी के लिए खेलेगी .बीसीसीआई द्वारा सिनियर विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी मैच 4 दिसंबर से प्रारंभ है। और सभी मैच विजयवाड़ा में खेला जाएगा। जिसमें पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के मध्य दुसरा मैच इंडिया सी बनाम इंडिया डी के मध्य तीसरा मैच इंडिया ए बनाम इंडिया सी चौथा मैच इंडिया बी बनाम इंडिया डी पांचवा मैच इंडिया ए बनाम इंडिया डी और छटवा मैच इण्डिया बी बनाम इंडिया सी के मध्य खेला जाएगा।

ऐश्वर्या सिंह को इंडिया विमेंस में सिनियर विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी में ( इंडिया सी) में चयनित होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल,अनुराग बाजपाई ,देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा इन सभी ने खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

Related Articles

error: Content is protected !!