Home Bihar राजेश्वर राय क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुर सीए और यूथ सीसी की शानदार जीत

राजेश्वर राय क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुर सीए और यूथ सीसी की शानदार जीत

by Khelbihar.com

पटना 28 नवम्बर: अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में खेले जा रहे द्वितीय स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान आज खेले गये पांचवें मैच में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी आरा ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेटों के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. आज खेले गये दूसरे मुकाबले में गोमो एकादश धनबाद को यूथ सीए ने 178 रनों से पराजित किया.

पहले मैच में टॉस जीत कर पहले खेलते हुए सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी (बी) की टीम ने रिशु राज के 50, स्वराज के 29, विकाश के 16 रनों के दम पर 133 रनों का स्कोर निर्धारित ओवर में खड़ा किया. आरा की ओर से विकाश ने 26 रन देकर छह विकेट अपने नाम किया. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में अबतक एक मैच सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

जवाब में खेलने उतरी आरा की टीम रितिक के 44, प्रतीक के 44 रनों की बदौलत निर्धारित ओवर से 4 ओवर पहले मैच अपने नाम कर लिया. अतिरिक्त के रूप में 25 रन मिला. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आरा के विकाश को दिया गया.
दूसरे मैच में यूथ सीसी टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में शांतनु चंद्रा के नाबाद 78 रन, रिषभ के नाबाद 92 (31 गेंदों में) और हर्षित के 41 रनों की बदौलत 245 रनों का मुश्किल स्कोर खड़ा किया. रिषभ रंजन को आनंद कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया.

संक्षिप्त स्कोर –

सरदार पटेल एकेडमी- 133 पर ऑलआउट, 18.3 ओवर, रिशु राज 50, स्वराज 29, विकाश 16, विकाश 26/6, जय 27/1, रितिक 16/1, कुणाल 45/1,

भोजपुर सीसी- 137 रन, 5 विकेट, 15.1 ओवर, रितिक प्रतीक 44, रितिक 44, अतिरिक्त 25 रन, विकाश 10/1, पंकज 26/1, स्वराज 34/1, विकाश 27/1,

यूथ सीसी-245 रन, 3 विकेट, 20 ओवर, शांतनु चंद्रा नाबाद 78, रिषभ नाबाद 92, हर्षित 41 रन, रोहित 40/2, सौरभ 63/1,

गोमो एकादश- 67 रन पर ऑलआउट, 11.2 ओवर, तारकेश्वर 22, राहुल 14, सुनिल 10 रन, अमित पटेल 2/8, रौशन 2/17, रनआउट-4.

Related Articles

error: Content is protected !!