Home Bihar ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट लीग का आगाज आगामी 20 दिसंबर से,पिछले सत्र के भी बचे मुकाबले होंगे पुरे

ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट लीग का आगाज आगामी 20 दिसंबर से,पिछले सत्र के भी बचे मुकाबले होंगे पुरे

by Khelbihar.com

मोतिहारी 30 नवंबर:  ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सत्र 2021-22 में होने वाले लीग का मैच शुभारंभ 20 दिसंबर को होगा।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस बार लीग के सभी मैच स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड पर खेले जाएंगे लीग मैच 40-40 ओवर के होंगे और बीसीए एलीट पैनल ग्रेड लेवल-ए के अनुभवी अम्पायर वेदप्रकाश मैच के लिए अंपायरिंग पैनल का निर्धारण करेंगे।साथ ही साथ सभी मैचों पर शैलेंद्र मिश्र बाबा के नेतृत्व में गठित त्रि-सदस्यीय अनुशासन समिति की पैनी नजर भी रहेगी।

पिछले सत्र के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले भी होंगे

साथ ही सचिव श्री गौतम ने बताया कि पिछले सत्र 2020-21कोरोना त्रासदी के चलते नही हुए दोनों सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले लीग मैच के शुभारंभ के पहले 15-18 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे।15 दिसंबर को पहला सेमीफाइनल सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय व राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच जबकि दूसरा सेमीफाइनल 16 दिसंबर को यंग एलेवन क्रिकेट क्लब और किंग्स एलेवन क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम 17-18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेलेगी।सेमीफाइनल के मैच 50-50 ओवर के जबकि फाइनल मुकाबला 60-60(पहली पारी) व 30-30(दूसरी पारी) के होंगे

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन की उपस्थिति रही।

Related Articles

error: Content is protected !!