Home Bihar भोजपुर जिला जूनियर डिविजन लीग में क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर 51 रनों से जीता

भोजपुर जिला जूनियर डिविजन लीग में क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर 51 रनों से जीता

by Khelbihar.com

भोजपुर 01 दिसंबर:  रूबन कप भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच आज क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर बनाम बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन के बीच सुबह महाराज कालेज के खेल मैदान पर खेला गया इस मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव मनोज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

आज सुबह क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर के कप्तान रितिक उपाध्याय ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर की ओर से सलामी बल्लेबाज हिमांशु और कप्तान रितिक उपाध्याय क्रिच पर उतरे कप्तान का निर्माण सही रहा ।

पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज ने 61 रन अपने टीम के लिए जोड़ा। पहले विकेट गिरने के बाद क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर के बाकी बल्लेबाजों जल्द जल्द आउट हो गए। क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर की पूरी टीम 110 रन पर ऑल आउट हो गई। क्रिकेट एकेडमी भोजपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु ने 43 गेंद खेल कर 39 रन रितिक उपाध्याय ने 29 गेंद खेलकर 19 रन कुंदन राज 28 गेंद खेलकर 12 रन और सनी ने 25 गेंद खेलकर 12 रनों का योगदान दिया बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुंदन ने सर्वाधिक 7 ओवर में 20 रन देकर 6 विकेट , आशीष और अजुन ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।

जवाब में उतरी बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की अर्चित और प्रकाश की घातक गेंदबाजी के करता महज 59 रन पर देर हो गई। बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की ओर बल्लेबाजी करते हुए आशिष ने 33 गेंद खेलकर 18रन बनाया । बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की ओर से मात्र एक बल्लेबाज दहाई अंक में पहुंचे।इस तरह क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर ने बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन को 51 रनों से पराजित किया।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्चित ने 6 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट, प्रकाश ने 6 ओवर में एक मेडन 14 रन देकर चार विकेट, यदुनंदन ने दो विकेट, विकास ने एक विकेट प्राप्त किया। इस मैच के अम्पायर अंजली पांडे और मनिष चौबे थे।

स्कोरर की भुमिका में ओम थे।मैच के दौरान कुणाल पांडे संयोजक भोजपुर जिला क्रिकेट लीग मैच, मनोज कुमार , विनीत कुमार राय, आकाश कुमार देव , नितेश ,कुमार मंगलम उपस्थित थे कल का मैच अवेंजर क्रिकेट क्लब बनाम तेघड़ा क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी कुमार विजय ने दी

Related Articles

error: Content is protected !!