Home झारखण्डJHARKHAND झारखण्ड़ अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट लीग का लातेहार में हुआ उद्धघाटन,सचिन ने जड़ा शतक

झारखण्ड़ अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट लीग का लातेहार में हुआ उद्धघाटन,सचिन ने जड़ा शतक

by Khelbihar.com
  • अंतर जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन संपन्न 
  • उद्घाटन मैच सिमडेगा तथा जामतारा के बीच खेला गया 
  • सिमडेगा ने जामताड़ा को 166 रन से हराया 
  • सिमडेगा के सचिन शंकर ने 111 रन का पारी खेल बना मैन ऑफ द मैच
  • मैच पर्यवेक्षक एस बी चौबे ने दिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

 

लातेहार 01 दिसंबर: रखण्ड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट लीग अंडर 16 आयु वर्ग का उद्घाटन मैच सिमडेगा तथा जामताड़ा के बीच खेला गया । लातेहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित लीग 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक लातेहार जिला खेल स्टेडियम में होगा ।

यह मैच चार जिला हजारीबाग , सिमडेगा , जामताड़ा तथा लातेहार के बीच खेला जाएगा । मौके पर संघ के अध्यक्ष  पंकज कुमार सिंह , वरीय उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ,सचिव अमलेश कुमार सिंह , उपाध्यक्ष अनिल सिंह , सुरेंद्र प्रसाद , विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता , प्रकाश कुमार , नीरज सिंह , दिलीप कुमार , शैलेश कुमार , उमाकांत प्रसाद , शफीक खान , साकेत शर्मा , समरेश बादल , अंकित गौरव , न्यूटन आनंद समेत कई लोग उपस्थित थे ।

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट लीग अंडर 16 का पहला मैच सिमडेगा तथा जामताड़ा के बीच जिला खेल स्टेडियम लातेहर में खेला गया । सिमडेगा  ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 294 रन का बड़ा स्कोर किया  । जिसमे सचिन शंकर ने ताबड़तोड़ बलेबाजी करते हुए 111,  अभय 37 तथा गुरुशरण सिंह ने 37  रन का योगदान दिया । जामताड़ा  की ओर से हेमंत तुरी 3 तथा प्रिंस ए मुर्मू ने   दो  विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी जामताड़ा की पूरी टीम 31वे ओवर में 128 पर ढेर हो गयी ।   जिसमे अंशु 26 , हेमंत 18 तथा अरमान अंसारी 17 रन का योगदान दिया । सिमडेगा   की ओर से अनुपम सिंह , राजवीर ,जावेद अली तथा ओम गौर ने दो दो  विकेट चटकाए ।
मैन ऑफ द मैच सिमडेगा  के सचिन शंकर को मैच पर्यवेक्षक शशिभूषण चौबे के द्वारा पुरस्कार दिया गया । मैच के  अंपायर अजय पाठक तथा सुभाष बनर्जी थे  जबकि स्कोरिंग दीपक कुमार ने किया  ।मौके पर कई लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!