Home Bihar सरदार पटेल श्रद्धांजलि क्रिकेट कप के सेमीफाइनल में अंशुल व पीआईआर क्लब

सरदार पटेल श्रद्धांजलि क्रिकेट कप के सेमीफाइनल में अंशुल व पीआईआर क्लब

by Khelbihar.com

पटना 11 दिसंबर: छात्र जदयू बिहार व सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 71वीं पुण्यतिथि पर राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे सरदार पटेल श्रद्धांजलि क्रिकेट कप में आज खेले गए पहले मुकाबले में पीआईआर क्लब ने एसपीसीए सीनियर को 10 रन से और खेले गए दूसरे मुकाबले में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने सरदार पटेल क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से रौंदते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि खेले गए पहले मुकाबला में एसपीसीए सीनियर के कप्तान लव कुश ने टॉस जीतकर पीआईआर क्लब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

पीआईआर क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों में प्रिंस के 31 रन और प्रीतम के 31 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 9 विकेट खोकर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया और एसपीसीए सीनियर के सामने जीत के लिए 127 रनों का लक्ष्य रखा।
एसपीसीए सीनियर की ओर से स्वराज सिंह राठौर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट, कुमार सामने 20 रन देकर 3 विकेट और नीतीश कुमार ने भी 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपीसीए सीनियर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में अभिषेक कुमार के 50 रन की अर्धशतकीय पारी और निशांत कुमार के 30 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 5 विकेट खोकर केवल 116 रन हीं बना पाई और पीआईआर ने 10 रन से इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पीआईआर की ओर से गेंदबाज विपुल ने 13 रन देकर दो विकेट जबकि सूरज सोनी ने 25 रन देकर दो सफलताएं हासिल की।वहीं खेले गए दूसरे मुकाबले में अंशुल क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों ने सरदार पटेल क्रिकेट क्लब को पहले 74 रनों पर ढेर कर दिया। जिसमें गेंदबाज गौरव, पवन और सूरज राठौर ने आपस में तीन-तीन विकेट बांट लिए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अंशुल क्रिकेट एकेडमी के सलामी बल्लेबाजों ने बिना विकेट गवाएं 7 ओवरों में एक आसान सा जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
कृष्णा पटेल ने आज के अतिथि बीसीए जीएम लॉजिस्टिक धर्मवीर पटवर्धन, अंशुल होम के निदेशक राहुल सिंह, टीपीएस कॉलेज के प्राध्यापक कृष्णनंदन प्रसाद और जेडी विमेंस कॉलेज की प्राध्यापिका सीमा कुमारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

वहीं 13 दिसंबर को इस श्रद्धांजलि क्रिकेट कप का प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला एसपीसीए ब्लू और एसपीसीएल एल्लो के बीच खेला जाएगा।जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अंशुल क्रिकेट एकेडमी बनाम पीआईआर स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जाएगा।

दोनों सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम का फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!