Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET हरियाणा को हारकर दिल्ली बनी 5वीं केएफसी टी-20 नेशनल बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप का बादशाह

हरियाणा को हारकर दिल्ली बनी 5वीं केएफसी टी-20 नेशनल बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप का बादशाह

by Khelbihar.com

तेलंगाना 17 दिसंबर: भारतीय बधिर क्रिकेट संघ के द्वारा तेलंगाना में आयोजित 5वीं केएफसी टी-20 बधिर नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसका फाइनल मुकाबला आज बधिर टीम दिल्ली और बधिर टीम हरियाणा के बीच खेला गया .

फाइनल मुकाबला जीएलआर गार्डन क्रिकेट ग्राउंड कोंडा नगर मल्लापुर में खेला गया जिसमे हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रनों का स्कोर बनाया जिसमे शिव नारायण शर्मा ने 27 रन,अभिषेक 23 रन बनाया .गेंदबाजी में हरियाणा के अजय रमण ने तीन,लोकेश रवाल और दीपक रावत ने दो -दो विकेट लिया .

जबाब में उतरी हरियाणा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 123 रन ही बना सका और इस फाइनल मुकाबले को सिर्फ 3 रनों से गवा दिया .जिसमे मनीष जैन ने 43 रन और लोकेश रवाल ने भी 43 रनों का योगदान किया .गेंदबाजी में दिल्ली के वीरेंद्र सिंह और जतिंदर त्यागी को तीन- तीन विकेट मिला .

इस तरह बधिर दिल्ली की टीम हरियाणा को रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया .

Related Articles

error: Content is protected !!